महिन्‍द्रा पेश करेगा 4 नये मॉडल

By Ashwani

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा भारतीय बाजार में अपने वाहनों के विशाल रेंज में शानदार इजाफा करने की योजना बना रहा है। जी हां, महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा इस समय एक नये प्‍लेटफार्म पर कार्य कर रहा है जिसके अन्‍तर्गत कंपनी देश में 4 नये मॉडलों को उतारने की योजना बना रहा है।

महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा के एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर पवन गोयनका ने बताया कि, हम 4 नये मॉडलों पर कार्य कर रहें हैं। जिसमें हल्‍के व्‍यवसायीक वाहन, यूटिलिटी वाहन, और स्‍पोर्ट यूटिलिटी वाहन शामिल हैं। गोयनका को ये विश्‍वास है कि इन नये मॉडलों को उतारने के बाद कंपनी को लाभ होगा और इसके विपरित कंपनी को नुकसान होने की कोई संभावना नहीं है।

Mahindra XUV500

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार आगामी वर्ष 2015 तक इन वाहनों को तैयार कर लिया जायेगा और कंपनी 2016 तक इन चारों मॉडलों को बाजार में उतार देगी। सूत्रों की माने तो कंपनी निकट भविष्‍य में अपनी लोकप्रिय एसयूवी महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500 के ही आधार पर कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी को बाजार में पेश करेगी।

ये नया मॉडल न केवल आकार में छोटा होगा बल्कि इसकी कीमत भी मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी कम होगी। यानी की वो लोग जो एक्‍सयूवी 500 के उंची कीमत के कारण उसकी सवारी से वंचित रहते हैं। वो भी इसका भरपूर मजा ले सकेंगे। आप बस बने रहिये हमारे साथ हम आपको महिन्‍द्रा के इस नये योजना से जुड़े हर अपडेट से अवगत कराते रहेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra is developing new platforms for it's upcoming models in the future. Consisting of ‘Utility Vehicles', ‘Sports Utility Vehicles', Small and Light commercial vehicles.
Story first published: Monday, December 23, 2013, 10:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X