इस साल महज 50 हजार दर्शक देखेंगे फार्मूला 1

इंडियन ग्रां प्री की मुख्य रेस के लिए रविवार को 50 हजार दर्शक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) का रुख करेंगे। यह जानकारी बीआईसी का संचालन करने वाली कम्पनी के एक मुख्य अधिकारी ने शनिवार को दी।

बीआईसी का मालिकाना हक रखने वाली कम्पनी जेपी स्पोर्ट्स इंटरनेशनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर गौर के मुताबिक 50 हजार दर्शकों के अलावा पांच से सात हजार पास विशिष्ट लोगों में वितरित किए गए हैं। ऐसे में बीआईसी पहुंचने वाले लोगों की संख्या 55 हजार तक पहुंच सकती है, जो गौर द्वारा पूर्व में किए गए दावे से काफी कम है। बीआईसी की क्षमता एक लाख दर्शकों की है।

indian grand prix 2013

इंडियन ग्रां प्री के पहले संस्करण में 2011 में 95 लाख लोगों ने एफ-1 के रोमांच का मजा लिया था। इसके बाद दूसरे संस्करण में 2012 में यह संख्या घटकर 65 हजार रह गई। अगले साल बीआईसी पर कोई रेस नहीं होनी है और फिर 2015 में एफ-1 की बीआईसी पर वापसी होगी।

बहरहाल, रेड बुल टीम के चालक सबास्टियन विटेल ने मुख्य रेस के लिए पोल पोजीशन हासिल किया है। 2011 और 2012 में यहां चैम्पियन रहे विटेल रविवार को ग्रिड पर पहले स्थान से रेस की शुरुआत करेंगे।

विटेल ने शनिवार को बीआईसी पर आयोजित क्वालीफाईंग में एक लैप (सर्किट का एक चक्कर) पूरा करने में सबसे कम समय लिया। विटेल ने एक मिनट 24.119 सेकेंड में एक लैप पूरा किया। मर्सडीज टीम के निको रोसबर्ग दूसरे और इसी टीम के पूर्व विश्व चैम्पियन लुइस हेमिल्टन तीसरे क्रम पर रहे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Indian Grand Prix organisers have lowered their turnout projection for the Formula 1 race Sunday, saying 55,000 seats are likely to be filled at the one lakh capacity Buddh International Circuit (BIC).
Story first published: Saturday, October 26, 2013, 18:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X