OMG! इस लग्‍जरी कार की भी बन रही है ड्यूप्‍लीकेट

दुनिया भर में हर किसी का सपना होता है कि वो महंगी और लग्‍जरी कार में सफर करे। लोग अपने इस शौक को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास भी करते हैं। कुछ लोग अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई के एक हिस्‍से को जुटा कर पैसे जमा करते हैं और शान से लग्‍जरी कारों में सफर करते हैं। लेकिन यदि जैसा कि इस समय बाजार में ओरिजनल से ज्‍यादा पाप्‍यूलर ड्यूप्‍लीकेट हो रहें, इसका असर ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री पर भी देखने को मिल रहा है।

अभी तक आपने इलेक्‍ट्रानिक गैजेट जैसे, मोबाइल फोन, कैमरा, आई पॉड आदि के ही ड्यूप्‍लीकेट को बाजार में बिकते देखा होगा। लेकिन अब महंगी और लग्‍जरी कारों का ड्यूप्‍लीकेट मॉडल भी बाजारों में बनने लगा है। आपको यह पढ़कर हैरानी हो रही होगी लेकिन यह सच है। अमेरिका में एक कार किट निर्माता कंपनी है जो कि दुनिया की मशहूर लग्‍जरी स्‍पोर्ट कार लेम्‍बोर्गिनी के ड्यूप्‍लीकेट मॉडलों का निर्माण कर रही है।

अमेरिका के अलबामा शहर में स्थित कार किट आईएनसी (Car Kit INC) नामक कंपनी ने अपने इन बेहतरीन मॉडलों से न केवल कार शौकीनों को हैरत में डाला है बल्कि लेम्‍बोर्गिनी जैसी बड़ी स्‍पोर्ट कार निर्माता कंपनी को कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पर भी मजबूर कर दिया है। जी हां, लेम्‍बोर्गिनी ने इस कार किट निर्माता कंपनी पर अपने कारों के ड्यूप्‍लीकेट मॉडल तैयार करने के लिए कोर्ट में मुकदमा भी किया है।

लेम्‍बोर्गिनी की बन रही है ड्यूप्‍लीकेट

लेम्‍बोर्गिनी की बन रही है ड्यूप्‍लीकेट

आपको बता दें कि इस कार किट कंपनी के मालिक जॉय जक्‍शन के खिलाफ इटली की वाहन निर्माता कंपनी लेम्‍बोर्गिनी ने अमेरिका कोर्ट में केस दर्ज कराया है।

लेम्‍बोर्गिनी की बन रही है ड्यूप्‍लीकेट

लेम्‍बोर्गिनी की बन रही है ड्यूप्‍लीकेट

य‍ह किट निर्माता कंपनी फायबर का प्रयोग कारों की बॉडी निर्माण में करती है। जो कि कंपनी द्वारा बेचा जाता है।

लेम्‍बोर्गिनी की बन रही है ड्यूप्‍लीकेट

लेम्‍बोर्गिनी की बन रही है ड्यूप्‍लीकेट

यह कंपनी ग्राहकों को कार की बॉडी बनाकर दे देती है और इसे खुद ही फिट करना होता है।

लेम्‍बोर्गिनी की बन रही है ड्यूप्‍लीकेट

लेम्‍बोर्गिनी की बन रही है ड्यूप्‍लीकेट

यह है लेम्‍बोर्गिनी का मर्सिलेगो मॉडल, जो कि दुनिया भर में अपने खास लुक और विंग डोर के लिए फेमस है। लेकिन यह कंपनी आपकी मामूली सिडान कार को भी ऐस ही रूप दे सकती है।

 लेम्‍बोर्गिनी की बन रही है ड्यूप्‍लीकेट

लेम्‍बोर्गिनी की बन रही है ड्यूप्‍लीकेट

लेम्‍बोर्गिनी ने इस कार किट निर्माता कंपनी को नोटिस दिया है कि, वो अपने इस बॉडी किट का वीडियो बनाये जिसमें कार की बॉडी को एक कटर से काटा जाये ताकि ओरिजनल और ड्यूप्‍लीकेट में फर्क मालूम हो।

 लेम्‍बोर्गिनी की बन रही है ड्यूप्‍लीकेट

लेम्‍बोर्गिनी की बन रही है ड्यूप्‍लीकेट

इसके अलावा लेम्‍बोर्गिनी का दावा है कि यदि उक्‍त कंपनी वीडियो नहीं बनाती है तो इस प्रकार से कंपनी के मॉडलों का ड्यूप्‍लीकेट बनाना बंद करे।

लेम्‍बोर्गिनी की बन रही है ड्यूप्‍लीकेट

लेम्‍बोर्गिनी की बन रही है ड्यूप्‍लीकेट

वहीं कार किट निर्माता कंपनी के मालिक का कहना है कि, हम ऐसे किसी भी वीडियो का निर्माण नहीं करेंगे, हम लेम्‍बोर्गिनी के खिलाफ कोर्ट में ही मिलेंगे।

 लेम्‍बोर्गिनी की बन रही है ड्यूप्‍लीकेट

लेम्‍बोर्गिनी की बन रही है ड्यूप्‍लीकेट

आपको बता दें कि यह कंपनी लेम्‍बोर्गिनी के अलावा फेरारी और बेंटले की कारों के लिए भी बॉडी बनाती है। य‍ह कंपनी एक कार की बॉडी के लिए 1 हजार से 5 हजार डॉलर लेती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jackie Johnson the man behind Car Kit INC has been sued by Lamborghini for selling Lambo replica kits. Lamborghini wants Car Kit INC to shut down.
Story first published: Wednesday, June 26, 2013, 15:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X