पेश हुआ लेम्‍बोर्गिनी गलार्डो का नया देशी अवतार

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार स्‍पोर्ट कारों को पेश करने वाली प्रमुख इतालवी कंपनी लेम्‍बोर्गिनी ने अपनी बेहतरीन कार गलार्डो के नये देश अवतार को पेश किया है। कंपनी ने इस कार को खास कार भारतीय अंदाज में रंग कर पेश किया है। लेम्‍बोर्गिनी ने आज गलार्डो एलपी 550-2 के लिमिटेड एडिशन को लॉन्‍च किया है। देश में इस नई कार की कीमत 3.06 करोड़ रुपये तय की गई है।

आपको बता दें कि इस कार को पूरी तरह से भारतीय रंग में रंगने की कोशिश की गई है। कंपनी ने नई लेम्‍बोर्गिनी गलार्डो एलपी 550-2 के बोनट पर ही भारतीय तिरंगे के स्‍ट्राइप्‍स का प्रयोग किया है। जो इसके खास होने का पूरा अहसास कराते हुए इसे बेहतरीन स्‍पोर्टी लुक प्रदान करता है। उपरोक्‍त कीमत एक्‍सशोरूम मुंबई के अनुसार दी गई है। आपको बता दें कि इस कार निर्माण इटली में ही किया गया है।

Lamborghini

इस कार को इम्‍पोर्ट करके भारत लाया गया है, यानी की कंपनी इस कार के कम्‍पलिटली बिल्‍ट यूनिट (CBU) को भारत में बेचेगी। इस कार पर किया गया पेंट वर्क इस कार की मुख्‍य विशेषता है जो कि इसे खास भारतीय अंदाज प्रदान करता है। कंपनी ने अपनी इस नई कार को कुल तीन रंगों, ऑरेंज, व्‍हाईट और पर्ल ग्रीन में पेश किया है। नई लिमिटेड एडिशन गलार्डो इंजन के मामले में भी काफी दमदार है।

लेम्‍बोर्गिनी ने इस कार में 5.2 लीटर की क्षमता का दमदार वी10 इंजन प्रयोग किया है। जो कि कार को 550 बीएचपी की बेहतरीन शक्ति प्रदान किया है। इस कार के निर्माण में कंपनी ने एल्‍यूमीनियम का प्रयोग किया है। इसके अलावा इस कार में सुरक्षा के भी पुख्‍ता इंतजाम किये हैं। इस कार में एबीएस, ईएसपी, एअरबैग और एंटी स्‍लीप रेग्‍यूलेशन का भी प्रयोग किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Italian car maker Lamborghini has launches Limited Edition model of the Gallardo LP550-2 in Indian market. The supercar Gallardo LP550-2 is priced at 3.06 crore rupees, ex-showroom Maharashtra.
Story first published: Wednesday, June 19, 2013, 16:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X