देश के धनी युवाओं पर लेम्‍बोर्गिनी की नजरें

By Ashwani

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार लग्‍जरी कारों को पेश करने वाली इटली की प्रमुख लग्‍जरी स्‍पोर्ट कार निर्माता कंपनी लेम्‍बोर्गिनी देश के धनी युवाओं को अपना लक्ष्‍य बना रही है। इतना ही नहीं कंपनी निकट भविष्‍य में अपने कारों की बिक्री में दोगुना इजाफा करने की योजना बना रही है। इस बार कंपनी बैंगलूरू में अपने नये डीलरशिप की शुरूआत करने की सोच रही है।

आपको बता दें कि, बीते वर्ष लेम्‍बोर्गिनी ने भारतीय सड़क पर अपना पहला कदम रखा था, उस दौरान कंपनी ने मुंबई में अपना पहला शोरूम शुरू किया था। बीते कल कंपनी ने देश की राजधानी दिल्‍ली में अपने नये डीलरशीप को शुरू किया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी देश के उस वर्ग के युवाओं को अपना टार्गेट बना रही है, जो कि धनी वर्ग से ताल्‍लूक रखते हैं।

Lamborghini Eyes On Super Rich Young Indians

इतना ही नहीं कंपनी देश में अपने कारों की बिक्री में दोगुना बढ़ोत्‍तरी करने की सोच रही है। यदि कंपनी के वर्तमान योजनाओ पर गौर करें तो कंपनी निकट भविष्‍य में देश के आईटी हब बैंगलूरू में अपने नये शोरूम की शुरूआत करने की योजना बना रही है। इस समय देश में लेम्‍बोर्गिनी के मुंबई और दिल्‍ली मिलाकर कुल दो डीलरशिप हैं।

लेम्‍बोर्गिनी ऑटोमोबिली के प्रेसिडेंट और सीईओ स्‍टेफेन विंकेलमेन ने अपने नये शोरूम के शुरूआत के दौरान बताया कि, हम निकट भविष्‍य में अपने कारों की बिक्री बढ़ाकर लगभग 30 से 40 कारें प्रतिवर्ष करने की योजना पर काम कर रहें हैं। आपको याद दिला दें कि भारत में लेम्‍बोर्गिनी की कारों की शुरूआती कीमत ही 2.8 करोड़ रुपये हैं। अब इतनी उंची कीमत होने के बावजूद भी कंपनी प्रतिवर्ष हॉफ सेंचूरी मारने का लक्ष्‍य बनाये हुये है।

इस समय भारतीय बाजार में लेम्‍बोर्गिनी, अपनी अवेंटाडोर रेंज, लेम्‍बोर्गिनी एलपी700, रोडस्‍टर, गलार्डो जिसमें गलार्डो कूपे, गलार्डो स्‍पाइडर, गलार्डो सुपरलेगा, गलार्डो एलपी560 और गलार्डो एलपी 570 4 इडिजियोने टेक्निका कारों की बिक्री कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lamborghini to open a showroom in Bangalore. Lamborghini CEO Stephan Winkelmann is in talks with Bangalore dealership to open Lamborghini showroom, targeting young & rich Indians.
Story first published: Tuesday, September 24, 2013, 18:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X