साढ़े तीन करोड़ की कार, बन गई टैक्‍सी

क्या आपने कभी साढ़े तीन करोड़ रुपये की कार को एक मामूली टैक्‍सी के रुप में चलते देखा है। आपको यकीन नहीं हो रहा है ना, लेकिन यह सच है। जी हां, दुनिया भर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन कारों को पेश करने वाली प्रमुख स्‍पोर्ट कार निर्माता कंपनी लेम्‍बोर्गिनी की शानदार स्‍पोर्ट कार अवेंटाडोर एक टैक्‍सी के रुप में फर्राटा भर रही है। आप सोच रहें होंगे कि आख्रिर ऐसा क्‍या हुआ जो इतनी महंगी कार टैक्‍सी बन गई।

आइये हम आपको बताते हैं, लेम्‍बोर्गिनी इस समय अपनी 50वीं वर्षगांठ मना रही है। इसी उपलक्ष्‍य में लेम्‍बोर्गिनी दुनिया भर में अपने इस मौके को यादगार बनाने के लिए एक से बढ़कर एक कारनामे कर रही है। इसी क्रम में लेम्‍बोर्गिनी ने अपनी स्‍पोर्ट कार अवेंटाडोर को अपने होम टॉउन यानी की घरेलु शहर बोलोग्ना के एअरपोर्ट सर्विस में लगा दिया है। फिलहाल यह कार (Aeroporto di Bologna) एअरपोर्ट पर हवाई जहाजों को गाईड करने के लिए रखी गई है। तस्‍वीरों में देखिए साढ़े तीन करोड़ टैक्‍सी।

साढ़े तीन करोड़ की कार, बन गई टैक्‍सी

साढ़े तीन करोड़ की कार, बन गई टैक्‍सी

लेम्‍बोर्गिनी ने इस कार को एअरपोर्ट पर लगाई जाने वाली आम कारों की ही तरह डिजायन किया है। इस कार के बॉडी पर लाल रंग के क्रॉस और चेक बनाये गये हैं इसके अलावा कार के उपर एअरपोर्ट इंडिकेशन लाईट का भी प्रयोग किया गया है।

साढ़े तीन करोड़ की कार, बन गई टैक्‍सी

साढ़े तीन करोड़ की कार, बन गई टैक्‍सी

इस कार को एअरपोर्ट के भीतर रनवे पर जहाजों को गाईड करने के लिए प्रयोग किया जा रहा है। इतना ही नहीं इस कार को चलाने के लिए कंपनी ने एअरपोर्ट के चालको को खास तौर पर प्रशिक्षण भी दिया है।

साढ़े तीन करोड़ की कार, बन गई टैक्‍सी

साढ़े तीन करोड़ की कार, बन गई टैक्‍सी

लेम्‍बोर्गिनी ने यह कार 6 मई से लेकर 19 मई तक के लिए बोलोग्ना एअरपोर्ट को सौंपा है उसके बाद कंपनी इस कार को वापस ले लेगी।

साढ़े तीन करोड़ की कार, बन गई टैक्‍सी

साढ़े तीन करोड़ की कार, बन गई टैक्‍सी

कंपनी का इस कार को एअरपोर्ट सर्विस में देने का एकमात्र मकसद टूरिस्‍टो का ध्‍यान आकर्षित करना है।

साढ़े तीन करोड़ की कार, बन गई टैक्‍सी

साढ़े तीन करोड़ की कार, बन गई टैक्‍सी

लेम्‍बोर्गिनी के टेस्‍ट ड्राइवर मारियो फेसेनेटो ने एअरपोर्ट के कार चालको को अवेंटाडोर चलाने की ट्रेनिंग दी है। आपको बता दें कि कंपनी ने बीते वर्ष लेम्‍बोर्गिनी अवेंटाडोर को भारतीय बाजार में पेश किया था। इस कार की भारतीय बाजार में कीमत 3,69,00,000 रुपये है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lamborghini has gifted an Aventador to the Bologna airport which will work as a runway taxi. Lamborghini Aventador airport taxi at Bologna airport images.
Story first published: Wednesday, May 15, 2013, 13:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X