फेलिप ने फेरारी को किया अलविदा, रेकॉन की वापसी

By Ashwani

फार्मूला 1 रेस में अचानक से एक भारी फेरबदल हो गया है। जी हां, फेरारी के ड्राइवर फेलिप मासा ने अचानक ही फेरारी टीम को छोड़ने की घोषणा कर दी है। फेलिप ने यह घोषणा सोसल नेटवर्किंग साईट ट्वीटर पर की। फेलिप मासा के इस घोषणा के बाद ही उनके प्रशंसकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई।

हालांकि मासा ने फार्मूल 1 को छोड़ने का मन नहीं बनाया है। लेकिन हाल ही के दिनों में लगातार अपने खराब चल रहे प्रदर्शन के चलते उन्‍होनें ऐसा करने का निर्णय लिया है। इस घोषणा के बाद से ही फेरारी के नये ड्राइवर के बारें में कयास लगाये जाने लगे थें। जिसके बाद फेरारी ने आधिकारिक तौर किमी रेकॉन को अपना नया चालक नियुक्‍त किया है। आइये तस्‍वीरों में देखते हैं

Kimi Raikkonen Takes Felipe Massa's Place In Ferrari

फेलिप मासा, ने ट्वीटर पर इस बात की घोषणा की है कि वो इस सीजन के अंत के बाद वो फेरारी टीम को अलविदा कह देंगे। आप जो तस्‍वीर में देख रहें हैं बॉईं तरफकिमी रेकॉन हैं और दूसरी तरफ हैं फेलिप मासा।

Kimi Raikkonen Takes Felipe Massa's Place In Ferrari

किमी रेकॉन फिलहाल लोटस टीम के ड्राइवर हैं, और इस समय ट्रैक पर काफी अक्रामक दिख रहें हैं। फेरारी ने किमी रेकॉन को अगले सिजन से अपने नये ड्राइवर के रूप में साइन किया है। आपको बता दें कि, फेरारी ने किमी रेकॉन के साथ पूरे दो वर्षो का कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन किया है।

Kimi Raikkonen Takes Felipe Massa's Place In Ferrari

आपको बता दें कि, फेलिप मासा सन 2006 से फेरारी के आधिकारिक ड्राइवर हैं, और पिछले 7 वर्षो से वो लगातार फेरारी के साथ ट्रैक पर बने हुये हैं। इतने लंबे वर्षो तक किसी टीम के साथ जुड़े रहने वाले वो पहले ड्राइवर हैं।

Kimi Raikkonen Takes Felipe Massa's Place In Ferrari

ऐसा नहीं है कि, किमी रेकॉन पहली बार फेरारी से जुड़ने जा रहें हैं। इसके पूर्व सन 2007 से लेकर 2009 तक वो फेरारी के ड्राइवर रह चुके हैं। इस दौरान किमी रेकॉन ने ड्राइवर चैम्नियशिप भी जीती थी। फेलिप के लगातार खराब प्रदशर्न के चलते फेरारी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। अब कंपनी को किमी रेकॉन से काफी उम्‍मीदें हैं।

Kimi Raikkonen Takes Felipe Massa's Place In Ferrari

गौरतबल हो कि, सन 2009 में हंगेरियन ग्रांड प्री के दौरान फेलिप मासा की कार ट्रैक पर अचानक एक स्‍प्रींग के आ जाने से दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई थी। इस दौरान स्‍प्रींग ट्रैक से उछल कर उनके हेल्‍मेट से जा लगी थी। जिसके कारण उनके सिर में फ्रैक्‍चर हो गया था, और वो लगभग एक सप्‍ताह के लिये कोमा में चले गये थें। उस दौरान तो लोगों को शायद यही लगा कि मासा की वापसी नहीं हो पायेगी। लेकिन अपने बुलंद हौसले के बूते मासा एक बार फिर ट्रैक पर दमदार वापसी की थी।

ये फेलिप मासा का वो ट्वीट जिसने उनके प्रशंसको की नींद उड़ा दी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Scuderia Ferrari has announced Kimi Raikkonen will race for Ferrari from 2014. Ferrari has signed a two year contract with the Finnish driver.
Story first published: Thursday, September 12, 2013, 11:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X