इस सख्‍श के हाथों देश की सबसे बड़ी लग्‍जरी कार कंपनी की जिम्‍मेदारी

By Ashwani

भारतीय बाजार में बीते कुछ वर्षो से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारत में अपनी जिम्‍मेदारियों में फेरबदल करते हुये ऑडी इंडिया के प्रमुख का पद जॉय किंग को सौंपा है। इसके पूर्व ऑडी के इंडिया के हेड के तौर पर माइकल पर्शके ने कंपनी नई उंचाईयो तक पुहुंचाया और देश में नंबर 1 लग्‍जरी कार निर्माता के तौर पर स्‍थापित किया।

कंपनी द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, आगामी 1 सितंबर से जॉय किंग ऑडी इंडिया के नये प्रमुख होंगे। वहीं मौजूदा ऑडी इंडिया हेड माइकल पर्शके को कंपनी ने नेटवर्क स्‍ट्रेटजी और बिजनेस मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में बतौर हेड बनाया जायेगा। आपको बता दें कि ऑडी इंडिया के लिये यह निर्णय कंपनी के टॉप लेवल पर किया गया है।

Joe King Appointed New Audi India Head

ऑडी इंडिया के नये प्रमुख जॉय किंग:

जॉय किंग मेलबर्न यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई की है और वो पिछले 23 वर्षो से लगातार ऑटोमोबाइल जगत से जुड़े रहें हैं। आपको बता दें कि जॉय ने सन 1990 में अपनी करियर की शुरूआत जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा से की थी। इसके अलावा उन्‍हें प्रीमियम मार्केट जैसे टोयोटा, बीएमडब्‍लू और ऑडी का पूरा अनुभव है। कंपनी को उम्‍मीद है कि जॉय कंपनी की बिक्री आनंदित करने में कोई कसर नहीं छोडेंगे।

पर्शके की कमी खलेगी:

ऑडी ने भारतीय बाजार में पिछले कुछ वर्षो में जो उंचाईयां छूईं हैं उसमें माइकल पर्शके का बहुत बड़ा योगदान रहा है। कंपनी को देश के युवाओं से जोड़ने में पर्शके को महारत हासिल थी। इसके अलावा माइकल पर्शके का एक जबरजस्‍त नेटवर्क बॉलीवुड में भी था। उन्‍होनें अपने कार्यकाल के दौरान, सलमान खान, कैटरीना, गुलपनाग, जॉन अब्राहम, विपासा बासू, अभिषेक बच्‍चन, रणवीर कपूर, आलिया भट्ट, जैसे सितारों को ऑडी से जोड़ा था। तो य‍ह कमी शायद खलेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Audi India will be headed by Joe King who is moving from Audi Australia. Outgoing head Michael Perschke will move over for a role in Audi AG.
Story first published: Tuesday, August 27, 2013, 14:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X