जेसीबीएल का लग्‍जरी मोटर होम हुआ पेश

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार दिनों दिन लगातार बढ़ रहा है। जी हां, साथ ही देश में एक से बढ़कर एक ऐसे शानदार वाहन पेश किये जा रहें हैं जो कि पहले भारतीय सड़क से कोसो दूर थें। इसी क्रम में जेसीबीएल ग्रूप ने देश में अपनी शानदार लग्‍जरी मोटर होम को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक, दमदार इंजन क्षमता और लग्‍जरी फीचर्स से लबरेज इस मोटर होम को देखकर आप भी दंग रह जायेंगे।

कंपनी ने इस मोटरहोम में उन सभी आधुनिक फीचर्स को शामिल किया है जो कि इसे अपने सेग्‍मेंट में बेहतर बनातें हैं। जेसीबीएल ने अपनी इस बेहतरीन मोटरहोम की भारतीय बाजार में शुरूआती कीमत 75 लाख रुपये तय की है, जो कि 80 लाख रुपये तक उपलब्‍ध है। आपको बता दें कि चंड़ीगढ बेस्‍ड जेसीबीएल देश की एक अग्रणी बस बॉडी निर्माता कंपनी है जो कि इटली की पीएलए एसएलए कंपनी के साथ मिलकर बेहतरीन मोटरहोम का निर्माण करती है।

इस तरह के मोटरहोम का प्रयोग विशेषकर देश की बड़ी हस्तियां करती हैं, जो कि हर पल चाहे वो जहां भी रहें अपने साथ एक चलता फिरता लग्‍जरी घर लेकर चलतें हैं। इस बस के भीतर के इंटीरियर और स्‍पेश को देखकर आपको किसी बड़े आलिशान होटल का अहसास होगा। दैनिक जीवन में प्रयोग आने वाले लगभग सभी सुविधाओं को इस बस में शामिल किया गया है। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखतें हैं इस बेहतरीन मोटरहोम को, जिसे देखकर आपके होठों से भी बरबस वाह निकल जायेगा।

जेसीबीएल का लग्‍जरी मोटर होम हुआ पेश

जेसीबीएल का लग्‍जरी मोटर होम हुआ पेश

जेसीबीएल का यह शानदार मोटर होम कई मायनों में बेहद ही खास है। कंपनी ने इस मोटरहोम का निर्माण फिएट डूकाटो के प्‍लेटफार्म पर किया गया है। आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और देखें इस मोटरहोम के लग्‍जरी फीचर्स

जेसीबीएल का लग्‍जरी मोटर होम हुआ पेश

जेसीबीएल का लग्‍जरी मोटर होम हुआ पेश

कंपनी ने इस मोटरहोम को दमदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जेसीबीएल ने इस मोटरहोम में 3.0 लीटर की क्षमता का दमदार इंजन प्रयोग किया है। जो कि इस बस को 180 पीएस की दमदार शक्ति प्रदान करता है।

जेसीबीएल का लग्‍जरी मोटर होम हुआ पेश

जेसीबीएल का लग्‍जरी मोटर होम हुआ पेश

कंपनी ने इस बस में कुल 4 पैसेंजर सीट की व्‍यवस्‍था की है, इसके अलावा एक अतिरिक्‍त सीट भी इस बस में शामिल की गई है।

जेसीबीएल का लग्‍जरी मोटर होम हुआ पेश

जेसीबीएल का लग्‍जरी मोटर होम हुआ पेश

ये है इस बेहतरीन मोटरहोम के भीतर का नजारा, यह जहां पर बैठने के लिए डाइनिंग एरिया है।

जेसीबीएल का लग्‍जरी मोटर होम हुआ पेश

जेसीबीएल का लग्‍जरी मोटर होम हुआ पेश

बस के भीतर किचन एरिया है जो कि पूरी तरह से एक आदर्श किचन के सुख सुविधाओं से लैस है।

जेसीबीएल का लग्‍जरी मोटर होम हुआ पेश

जेसीबीएल का लग्‍जरी मोटर होम हुआ पेश

इसके भीतर प्‍लेंटी स्‍टोरेज कबोर्ड को भी शामिल किया गया है, जहां पर आप अपनी जरूरत के सामान रख सकतें हैं।

जेसीबीएल का लग्‍जरी मोटर होम हुआ पेश

जेसीबीएल का लग्‍जरी मोटर होम हुआ पेश

इस बस में बेहतरीन वॉशरूम और सेफ्रेड शॉवर का भी बखूबी इंतजाम किया गया है।

जेसीबीएल का लग्‍जरी मोटर होम हुआ पेश

जेसीबीएल का लग्‍जरी मोटर होम हुआ पेश

यह है ट्वीन स्‍लीपिंग बेड, जहां पर यात्री आराम से सो सकता है। बस के भीतर लाईटिंग और अन्‍य फीचर्स का बखूबी इस्‍तेमाल किया गया है।

जेसीबीएल का लग्‍जरी मोटर होम हुआ पेश

जेसीबीएल का लग्‍जरी मोटर होम हुआ पेश

यह इस बस का सबसे लग्‍जरी एरिया है। इसे मॉस्‍टर बेड रूम का नाम दिया गया है जहां पर एक साथ कई लोग आराम से सो सकतें हैं। बस के भीतर मौसम के अनुसार बेहतरीन एयर कंडीशनर का भी इस्‍तेमाल किया गया है।

जेसीबीएल का लग्‍जरी मोटर होम हुआ पेश

जेसीबीएल का लग्‍जरी मोटर होम हुआ पेश

यह इलेक्ट्रिकली रिक्‍टेबल डबल बेड है जिसका प्रयोग आप अपने जरूरत के अनुसार कर सकतें हैं। इसे एडजेस्‍ट करने के लिए आपको मेहनत करने की कोई जरूरत नहीं हैं।

जेसीबीएल का लग्‍जरी मोटर होम हुआ पेश

जेसीबीएल का लग्‍जरी मोटर होम हुआ पेश

कंपनी ने इस बस में बेहहतरीन एबीएस, क्रज कन्‍ट्रोल, आकर्षक इन्‍फोटेन्‍मेंट सिस्‍टम जैसे बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ever wondered about, Luxury motor homes. JCBL PLA, country's leading motor home manufacturer has launches it's luxury motor home JCBL PLA HS75 in India. Check out new JCBL PLA HS75 in pictures.
Story first published: Monday, February 18, 2013, 19:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X