इंडियन ग्रां प्री 2013: अभ्‍यास सत्र में विटेल विजेता

इंडियन ग्रां प्री के दो बार के चैम्पियन रेड बुल टीम के चालक सबेस्‍टीयन विटेल ने शुक्रवार को आयोजित पहले अभ्यास सत्र में उम्मीद के मुताबिक शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) में आयोजित अभ्यास सत्र में विटेल ने 24 लैप (ट्रैक का एक चक्कर) पूरा किया और इस दौरान उनका श्रेष्ठ समय एक मिनट 26.683 सेकेंड रहा।

रेड बुल टीम के ही दूसरे चालक मार्क वेबर ने अभ्यास सत्र में दूसरा स्थान हासिल किया। वेबर ने एक लैप पूरा करने के लिए विटेल की तुलना में 0.188 सेकेंड अधिक समय लिया। मर्सडीज टीम के चालक निको रोसबर्ग एक मिनट 26.899 सेकेंड समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

Indian Grand Prix 2013

इंडियन ग्रां प्री की मुख्य रेस से पहले सभी टीम दो अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगी और फिर शनिवार को क्वालीफाईंग रेस का आयोजन होगा। इसमें हासिल क्रम के अनुसार चालक रविवार को होने वाली मुख्य रेस के लिए शुरुआत करेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian Grand Prix 2013: Sebastian Vettel expectedly topped the first practice session at the Buddh International Circuit (BIC) here Friday.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X