फार्मूला 1 के बारें में जागरूक होने में भारत को लगेंगे 10 साल: सूतील

देश की एकमात्र फॉर्मूला-1 (एफ-1) टीम फोर्स इंडिया के चालक एड्रियन सूतील का मानना है कि भारत में रेस के प्रति जागरुकता आने में अभी अगले 10 वर्षो तक फॉर्मूला-1 रेस का आयोजन करने की जरूरत है। सूतील ने कहा कि पहले दो रेसों से पता लगता है कि भारत में फॉर्मूला-1 एवं अन्य मोटर रेसिंग खेलों की संभावना बहुत अधिक है।

Amazing• हवा में उड़ने वाली इस कार को देख दंग रह जायेंगे

देश में इसी सप्ताहांत पर दूसरी बार फॉर्मूला-1 रेस का आयोजन होने जा रहा है। 25 से 27 अक्टूबर के बीच ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में इंडियन ग्रां प्री आयोजित होगा। सूतील ने कहा, "मैं भारत कई बार आ चुका हूं, और भारत में मुझे रेसिंग बड़े खेल आयोजन के रूप में नहीं दिखाई दी। यहां रेसिंग को लोकप्रिय बनाने का एक तरीका यह हो सकता है कि हर वर्ष यहां फॉर्मूला-1 का आयोजन होता रहे।"

Force India Adrian Sutil

सूतील ने आगे कहा, "भारत प्रत्यक्षत: लगातार तरक्की कर रहा है। सड़कें हर बार पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर होती जा रही हैं।" सूतील ने अगले वर्ष के अंतराल के बात फॉर्मूला-1 के 2015 में भारत में वापसी की उम्मीद भी जताई।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Formula 1 needs at least another decade in India to create a racing culture in the country, believes Force India driver Adrian Sutil.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X