भारतीय बिजनेस टायकून्‍स की कारें

टाटा, बिरला, अंबानी ये महज वो नाम नहीं हैं जिनसे उनकी पहचान होती है बल्कि अब ये नाम विश्‍व पटल पर भारत की पहचान करातें हैं। आप सभी जब भी कभी इन नामों से रूबरू होते होंगे तो एक सवाल आपके जेहन में जरूर आता होगा कि आखिर इन लोगों की लइफस्‍टाईल कैसी होगी। भारतीय उधोग जगत को उंचाईयों पर पहुंचाने वाले इन धुरंधरों की लाइफस्‍टाइल भी इन्‍ही की तरह बेहद ही शानदार है।

जी हां, आपके इसी जिज्ञासू प्रवृति को ध्‍यान में रखकर ड्राइवस्‍पार्क इस बार आपको देश के इन बिजनेस टायकून से जुड़ी कुछ रोचक बातें और उनकी बेहतरीन सवारियों से रूबरू कराने जा रहा है। यह एक मामूली सवाल जो कि हर आम इंसान के जेहन में रहता होगा कि आखिर टाटा, अंबानी, बिरला और माल्‍या जैसी सख्शियत किस कार में सफर करतें होंगे। तो आइये आपको हम तस्‍वीरों के माध्‍यम से बतातें हैं इनके शाही सवारियों के बारें में।

इन कारों से चलतें हैं टाटा, अंबानी और बिरला जैसे दिग्‍गज

इन कारों से चलतें हैं टाटा, अंबानी और बिरला जैसे दिग्‍गज

भारतीय उधोग जगत को नई उंचाईयों पर पहुंचाने वाले देश के बेहतरीन बिजनेस टायकून्‍स की कारें। आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करिये और देखिए।

रतन टाटा की शानदार मर्सडीज बेंज एस-क्‍लास

रतन टाटा की शानदार मर्सडीज बेंज एस-क्‍लास

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के मालिक रतन टाटा जिसने दुनिया को सबसे सस्‍ती और छोटी कार से फर्राटा भरने का मौका दिया। उन्‍हें जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज की लग्‍जरी कार एस-क्‍लास में सफर करना पसंद है। हालांकि उनके शाही सवारियों के फेहरिस्‍त में फेरॉरी कैलिफोर्निया, मेसेरेटी, कैडिलैक एक्‍सएलआर और क्राइसलर जैसी कारें मौजूद हैं।

अनिल अंबानी लेम्‍बोर्गिनी के दिवाने

अनिल अंबानी लेम्‍बोर्गिनी के दिवाने

देश के प्रमुख उधोगपति अनिल अंबानी को लग्‍जरी कारों के अलावा स्‍पोर्ट कारों का खूब शौक है। शायद यही कारण है कि वो लेर्म्‍बोगिनी की शानदार स्‍पोर्ट कार गलार्डो से फर्राटा भरना पसंद करतें हैं। अनिल की यह कार महज 4.1 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावा इस कार की अधिकतम स्‍पीड 325 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

मुकेश अंबानी की सवारी मेबैक 62

मुकेश अंबानी की सवारी मेबैक 62

रिलायंस इंडिया के चेयरमैन मुकेश अंबानी को फोर्ब्‍स की इस सूचि में दुनिया का सबसे रईस भारतीय चूना गया है। मुकेश अंबानी अपने फुर्सत के लम्‍हों में मेबैक 62 लग्‍जरी सिडान कार से फर्राटा भरना पसंद करतें हैं। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है।

विजय माल्‍या भी मेबैक 62 के शौकीन

विजय माल्‍या भी मेबैक 62 के शौकीन

देश के लिकर किंग के नाम से मशहूर विजय माल्‍य अपने खास लाईफस्‍टाइल और बेबाक अंदाज के लिए जाने जातें हैं। विजय माल्‍या मेबैक 62 सिडान कार में फर्राटा भरना पसंद करतें हैं। यही कार मुकेश अंबानी के पास भी मौजूद है। विजय माल्‍या का कार कलेक्‍शन बहुत ही बड़ा है। माल्‍या कार कलेक्‍शन देखने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।

अजीम प्रेमी जी की कोरोला

अजीम प्रेमी जी की कोरोला

देश की प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो के संस्‍थापक अजीम प्रेमजी के बारें में कहा जाता है कि वो जिस तरह से आधुनिकता के पर्याय हैं ठीक वैसे ही वो साधारण जीवनशैली के भी कड़े पक्षधर हैं। प्रेमजी के पास टोयोटा की शानदार सिडान कार कोरोला मौजूद है।

कुमार मंगलम बिड़ला की बीएमडब्‍लू

कुमार मंगलम बिड़ला की बीएमडब्‍लू

कुमार मंगलम बिड़ला आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष हैं, भारत में ग्रासिम, हिंडाल्को, अल्ट्राटेक सीमेंट, आदित्य बिरला नुवो, आइडिया सेल्युलर, आदित्य बिरला रिटेल और कनाडा में आदित्य बिरला मिनिक्स और बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स पिलानी) के वे कुलाधिपति हैं। कुमार मंगलम बीएमडब्‍लू की लग्‍जरी सिडान कार 5 सीरीज से फर्राटा भरतें हैं।

एचसीएल के प्रमुख शिव नाडार की शाही सवारी

एचसीएल के प्रमुख शिव नाडार की शाही सवारी

शिव नाडार भारत के प्रमुख उद्यमी एवं समाजसेवी हैं। वे एचसीएल टेक्नॉलोजीज के अध्यक्ष एवं प्रमुख रणनीति अधिकारी हैं। उनको सन २००८ में भारत सरकार द्वारा उद्योग एवं व्यापार के क्षेत्र में पद्मभूषण से सम्मानित किया था। पाँच देशों में, 100 से ज्यादा कार्यालय, 30 हजार से ज्यादा कर्मचारी-अधिकारी और दुनिया भर के कंप्यूटर व्यवसायियों, उपभोक्ताओं का विश्वास है। शिव नाडार रोल्‍स रॉयस की शानदार कार फैंटम से सवारी करतें हैं।

सुभाष चंद्रा की बेहतरीन मर्सडीज

सुभाष चंद्रा की बेहतरीन मर्सडीज

देश के प्रमुख टीवी चैनल जीटीवी सुभाष चंद्रा, मर्सडीज बेंज की शानदार एमपीवी वियानो से चलतें हैं।

सुनील भारती मित्‍तल की सवारी

सुनील भारती मित्‍तल की सवारी

देश की सबसे बड़ी जीएसएम आधारित मोबाइल फोन कंपनी भारती ग्रुप के चेयरमैन तथा मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील बी. मित्तल को आधुनिक भारत का परिवर्तनकारी सीईओ माना जाता है, जिन्होंने देश में टेलीफोनी की दिशा ही बदल दी है। सुनील मर्सडीज बेंज की बेहतरीन सिडान कार एस500 से चलतें हैं।

वीसी वर्मन की सवारी मर्सडीज बेंज

वीसी वर्मन की सवारी मर्सडीज बेंज

भारत में स्वास्थ्य, व्यक्तिगत ध्यान एवं भोज्य उत्पादों के क्षेत्र में निवेश करने वाली देश की चौथी सबसे बड़ी कम्पनी डाबर इण्डिया लिमिटेड के वीसी वर्मन मर्सडीज बेंज की शानदार सिडान कार मर्सडीज बेंज कॉमप्रेशर से सफर करतें हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ever wondered about Indian business tycoons and their cars. Here we are going to give some detail about Indian Business tycoon Ratan Tata, Anil Ambani, Vijay Mallya and many more's car.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X