ह्युंडई वेलॉस्‍टर नहीं होगी लॉन्‍च

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में इजाफा करने की योजना पर तेजी से काम कर रही है। इस क्रम में कंपनी ने देश में कई बेहतरीन मॉडलों को पेश करने की घोषणा की थी। इस दौरान यह भी कयास लगाये जा रहें थें कि ह्युंडई देश में अपनी बेहतरीन कारा में वेलॉस्‍टर को भी पेश कर सकती है। आपको बता दें कि बीते वर्ष कंपनी ने दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो के दौरान अपनी बेहतरीन वेलॉस्‍टर को पेश किया था।

इस समय भारतीय बाजार में ह्युंडई की बेहतरीन हैचबैक कार आई10 और आई 20 और सिडान कार के तौर पर ह्युंडई वेरना और एलेंट्रा बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। लेकिन अब कंपनी अन्‍य सेग्‍मेंट में भी अपनी कारों को पेश करने की योजना बना रही है। हाल ही में कंपनी ने इस बात की जानकारी दी थी कि ह्युंडई भारतीय बाजार में एमपीवी वाहनों की तरफ रूख कर रही है।

Hyundai Veloster

आपको बता दें कि ह्युंडई भारतीय बाजार में एसयूवी, एमपीवी और एक कॉम्‍पैक्‍ट सिडान कार को पेश करने की सोच रही है। लेकिन यदि कंपनी की गतिविधीयों पर गौर करें तो ह्युंडई वेलॉस्‍टर अभी भारतीय सड़कों से दूर रहेगी। वहीं इस कार को पेश किये जाने के बारें में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी भी साझा नहीं की गई है। बीते कुछ दिनों में ह्युंडई की घरेलु बिक्री भी प्रभावित हुई है। अब कंपनी नई कार को पेश कर अपनी बिक्री में सुधार करने की सोच रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Korean car maker Hyundai will launch new models in Indian market, but company is not ready to launch Veloster. Earlier, Hyundai was unveiled Veloster in 2011 Delhi Auto Expo.
Story first published: Monday, May 20, 2013, 14:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X