1 अक्‍टूबर से महंगी होगी ह्युंडई की कारें

By Ashwani

ह्युंडई कार लवर्स को एक करारा झटना लगने वाला है। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई अपने कारों की कीमत में इजाफा करने का ऐलान किया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ह्युंडई आगामी माह अक्टूबर की शुरूआत से ही अपने कारों के रेंज की कीमत में बढ़ोत्‍तरी कर देगी।

आपको बता दें कि, कंपनी अपने सबसे सस्‍ती कार ह्युंडई ईऑन से लेकर प्रीमियम मॉडल सेंटा-फे तक सभी मॉडलों की कीमत में बढ़ोत्‍तरी कर रही हे। ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने बताया कि, हम अपने सभी कारों कीमत में बढ़ोत्‍तरी करने जा रहें हैं।

hyundai

लेकिन अपनी हालिया लॉन्‍च कार ग्रांड आई10 की कीमत में कोई भी बढ़ोत्‍तरी नहीं करेंगे। आपको बता दें कि हाल के दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपये में आ रही गिरावट आर कच्‍चे माल की कीमत बढ़ने के कारण कंपनी को अपने वाहनों की कीमत बढ़ानी पड़ रही है।

खैर ह्युंडई ग्रांड आई 10 के लिये खुशखबरी है कि कंपनी इस कार की कीमत नहीं बढ़ा रही है। कंपनी ने बताया कि,
कारों की कीमत में लगभग 4,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक की बढ़ोत्‍तरी की जायेगी। जो कि अलग-अलग मॉडलों पर निर्भर है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai India has increased prices of all its models. Hyundai India price hike does not affect i10 Grand model.
Story first published: Friday, September 20, 2013, 10:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X