आप ह्युंडई कार के मालिक हैं तो यह जरूर पढें

hyundai car care clinic
ह्युंडई मोटर्स भारतीय ग्रहकों को लिए एक बार फिर शानदार मौका लेकर आई है। ह्युंडई ने आज 14वां नेशनवाइड कार केयर क्लिनीक की शुरूआत की है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी द्वारा यह योजना 15 मार्च से लेकर आगामी 24 मार्च तक संचालित की जायेगी। तो यदि आप भी ह्युंडई के ग्राहक और आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहतें है तो देर न करें। कंपनी इस योजना के अन्‍तर्गत अपने ग्राहकों के वाहनों को आकर्षक छूट भी दे रही है।

ह्युंडई ने बताया है कि, यह योजना हर बार की तरह इस बार भी बिलकुल मुफ्त है। इस योजना के अर्न्‍तगत देश भर में कुल 900 वर्कशॉप बनाये गये है। इसके अलावा इन वर्कशॉप पर आपकी कार के कुल 80 बिन्‍दूओं पर चेकिंग की जायेगी। जिसमें इंजन, गियर बॉक्‍स, एसी, इलेक्ट्रिक सिस्‍टम, और बॉडी पेंट की जांच की जायेगी। इतना ही नहीं यदि आपके कार में किसी भी प्रकार की खराबी पाई जाती है।

इस दौरान कार में खराब स्‍पेयर पार्ट्स को बदला जाता है तो कंपनी स्‍पेयर पार्ट्स पर भी छूट देगी। इस योजना की शुरूआत करने के दौरान ह्युंडई इंडिया के मार्केटिंग सेल्‍स हेड अरविंद सक्‍सेना ने बताया कि, हर बार की तरह इस बार भी हमारी यह कार केयर क्लिनीक की योजना पुरी तरह सफल होगी।

उन्‍होने बताया हमे इस बात की बेहद खुशी है कि इस योजना के कारण हमे एक बार फिर से अपने ग्राहकों से मिलने का मौका मिलता है साथ ही साथ ग्राहक हमारी इस योजना का पुरा लाभ भी उठातें है। कार में स्‍पेयर पार्ट्स के बदले जाने के दौरान स्‍पेयर पार्ट्स की कीमत में लगभग 10 प्रतिशत की छूट और लेबर चार्ज में 20 प्रतिशत की छूट कंपनी द्वारा दी जायेगी।

गौरतलब हो कि इस कार केयर कैम्‍पेन में कंपनी ने लेबर चार्ज पर भी 20 प्रतिशत का आकर्षक छूट की घोषणा की हैं। आपको बता दें कि इस इवेंट का आयोजन करने वाली कंपनी शेल ने भी ग्रा‍हकों के लिए एक आकर्षक ऑफर शुरू किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai Motor India Ltd, today announced the 14thedition of the nationwide ‘Free Car Care Clinic’ customer connect programme. The camp will be held from March 15 - 24, 2013 at over 900 Service Outlets across the country.
Story first published: Thursday, March 14, 2013, 17:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X