ह्युंडई पेश करेगी कम कीमत की सिडान कार

By Ashwani

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई भारतीय बाजार में अपनी सिडान कारों के रेंज में इजाफा करने की योजना बना रही है। इस बार ह्युंडई देश में एक एंट्री लेवल सिडान कार को पेश करने की सोच रही है। हाल ही के दिनों में भारतीय बाजार में एंट्री लेवल कारों की मांग में काफी इजाफा देखने को मिला है।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बेहतरीन सिडान कार स्विफ्ट डिजायर और होंडा की अमेज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब कंपनी इन्‍ही कारों की तर्ज पर एक कम कीमत की सिडान कार को पेश करने की सोच रही है। आपको बता दें कि, सिडान कार सेग्‍मेंट में ह्युंडई की बेहतरीन कार वेरना और एलेंट्रा पहले से ही देश में मौजूद है।

लेकिन कंपनी इन कारों से कम कीमम में एक और एंट्री लेवल सिडान कार को पेश करने की योजना बना रही है। हाल ही में ह्युंडई ने हैचबैक सेग्‍मेंट में अपनी नई कार ग्रांड आई10 को देश के सामने पेश किया था। इस त्‍योहारी सिजन तक इस कार को बाजार में पेश कर दिया जायेगा। इस हैचबैक कार के अलावा कंपनी एक इंट्री लेवल सिडान कार निर्माण भी इसी प्‍लेटफार्म पर करेगी।

नई ह्युंडई ग्रांड आई10 के प्‍लेटफार्म पर नई कम कीमत की सिडान कार निर्माण किया जायेगा। इस प्रोजेक्‍ट पर कंपनी के भारतीय रिचर्स एंड डेवलेप्‍मेंट की टीम जुट भी गई है। आई10 प्‍लेटफार्म के अलावा कंपनी आई20 के प्‍लेटफार्म पर भी विचार कर रही है।

hyundai-03

ह्युंडई इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट राकेश श्रीवास्‍तव ने बताया कि, कंपनी भारतीय बाजार में जल्‍द ही एक एंट्री लेवल सिडान कार को पेश करने पर विचार कर रही है। हालांकि कि उन्‍होनें इस कार के बारें में अन्‍य जानकारी नहीं साझा नहीं की है। लेकिन जानकारों का मानना है कि ग्रांड आई10 के सफलता के बाद कंपनी इसी प्‍लेटफार्म का प्रयोग अपने सिडान कार के लिये भी कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Korean car maker Hyundai is planning to launch a entry level sedan car. As per information, Hyundai's new entry level sedan car will be based on Grand i10 platform.
Story first published: Tuesday, August 13, 2013, 11:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X