ह्युंडई पेश करेगी एलेंट्रा का नया अवतार

By Ashwani

भारतीय बाजार में बेहतरीन कारों को उतारने वाली दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी ह्युंडई ने पिछले वर्ष देश में अपनी शानदा सिडान कार एलेंट्रा के सफर की दुबारा शुरूआत की थी। अब कंपनी अपनी इस कार के नये फेसलिफ्ट संस्‍करण को बाजार में पेश करने की योजना बना रही है। हाल ही में ह्युंडई एलेंट्रा के फेसलिफ्ट संस्‍करण को सड़कों पर परीक्षण करते पाया गया है।

कंपनी अपनी इस कार के एक्‍सटीरियर में कुछ फेरबदल कर इसे बाजार में पेश करने की सोच रही है। हमने जो स्‍पाई शॉट पाया है, उसे देखकर यही लगता है कि, कंपनी नई एलेंट्रा के हेडलाईट, फॉग लैम्‍प और फ्रंट बम्‍फर में कुछ परिवर्तन किया है। इसके अलावा कंपनी हेडलाईट में अपनी बेहतरीन डे-टाईम रनिंग लाईट और फॉग लाईट को पहले से थोड़ा और बड़ा किया है।

वहीं कार के पिछले हिस्‍से में कंपनी ने बेहतरीन टेल-लाईट का प्रयोग किया है। पिछले बम्‍फर में कंपनी ने नये ब्‍लैक फ्रेम का प्रयोग किया है। इसके अलावा कंपनी ने नई एलेंट्रा में बेहतरीन एलॉय व्‍हील का प्रयोग किया है, जो कि इस कार को पहले से और भी ज्‍यादा आकर्षक बना देती है।

आपको बता दें कि ह्युंडई ने अपनी इस सी सेग्‍मेंट सिडान कार को भारतीय बाजार में सबसे पहली बार सन 2004 में पेश किया था उसके बाद भारतीय ग्राहकों से कुछ अच्‍छी प्रतिक्रिया हासिल न हो पाने के कारण कंपनी ने सन 2007 में एलेंट्रा की बिक्री को डिसकन्‍टीन्‍यू कर दिया था। उसके बाद कंपनी 5 वर्षो के बाद एक बार फिर पिछले वर्ष 2012 के अगस्‍त माह एलेंट्रा को भारतीय बाजार में उतार था।

elantra

नई एलेंट्रा के पेट्रोल संस्‍करण में कंपनी ने 1.8 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर से लबरेज डीओएचसी इंजन प्रयोग किया है। वहीं डीजल संस्‍करण में कंपनी ने 1.6 लीटर की क्षमता का 16 वॉल्‍व से लबरेज डीजल इंजन प्रयोग किया है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत लगभग 13 लाख रुपये से शुरू होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
South Korean car maker Hyundai is working of new facelift Elantra. Facelift Hyundia Elantra cought tersting on roads. As per information, Hyundai will launch new Elantra soon.
Story first published: Monday, August 12, 2013, 16:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X