अब नहीं बिकेगी ह्युंडई की यह शानदार कार

भारतीय बाजार में एक अर्से से एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली कोरिया की प्रुमुख कार निर्माता कंपनी देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई अपने बेहतरीन सिडान कार एक्‍सेंट की बिक्री भारतीय बाजार में को रोकने जा रही है। आपको बता दें कि ह्युंडई पिछले 14 वर्षो से देश में अपनी इस सिडान कार का सफल उत्‍पादन और बिक्री कर रही थी, लेकिन अब कंपनी ने इस कार की बिक्री को रोकने का फैसला किया है।

ह्युंडई ने सन 1999 में अपनी सिडान कार एक्‍सेंट को भारतीय बाजार में पेश किया था। उस दौरान ह्युंडई एक्‍सेंट ने अपने सेग्‍मेंट की बहुत सी कारों जैसे, फोर्ड आइकॉन, होंडा सिटी, फिएट सिएना और ओपेल कोरसा जैसी कारों को कड़ी टक्‍कर दी थी। पिछले 14 वर्षो से देश की सड़क पर शानदा फर्राटा भरने वाली ह्युंडई एक्‍सेंट का उत्‍पादन अब बंद कर दिया जायेगा।

Accent

लाईवमिंट नामक वेबसाईट में छपी एक खबर के अनुसार कंपनी भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार आई10 के नये अवतार को पेश करने की योजना बना रही है। वहीं ह्युंडई एक्‍सेंट की बिक्री कुछ खास नहीं है जिसके कारण कंपनी इस कार का उत्‍पादन भारतीय बाजार में बंद करने की योजना बना रही है। जहां एक तरफ भारतीय बाजार में इस कार की बिक्री बंद कर दी जायेगी।

वहीं हो सकता है कि कंपनी इस कार का उत्‍पादन अपने चेन्‍नई संयंत्र में निर्यात बाजार के लिए जारी रखे। हालांकि इसके बारें में आधिकारिक रूप से कोई पुष्‍टी नहीं की गई है लेकिन आपकेा बता दें कि भारत में बनी हुई ह्युंडई एक्‍सेंट की अल्‍जेरिया में काफी मांग है। कंपनी प्रतिमाह लगभग 3,000 एक्‍सेंट कारों का निर्यात अल्‍जेरिया में करती है। तो हो सकता है कि कंपनी इस कार का निर्यात जारी रखे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Korean car maker Hyundai has decided to discontinue is most popular sedan car Accent in India.
Story first published: Tuesday, May 28, 2013, 12:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X