नहीं पेश होगी ह्युंडई की यह शानदार कार

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी ह्युंडई ने देश में कार प्रेमियों को एक तरफ ग्रांड की सौगात दिया है। तो दूसरी तरफ डीजल हैचबैक कार लवर्स को करारा झटका भी दे दिया है।

Video• जेट विमान से भी तेज उड़ता हवा में यह इंसान, देख कर दंग रह जायेंगे

जी हां, ह्युंडई जो कि अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार आई10 के डीजल को उतारने की तैयारी कर रही थी, अब उस योजना को रद्द कर दिया गया है। क्‍योंकि हाल ही में कंपनी ने देश में अपनी नई कार ग्रांड आई10 को पेश किया है, जो के हर मामले में पुरानी आई10 से बेहतर है।

hyundai i10 diesel

इसके अलावा कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में पेश किया है तो डीजल की कमी भी नहीं खलेगी। इस कार में कंपनी 1.1 लीटर की क्षमता के डीजल इंजन का प्रयोग किया है। वहीं पुरानी आई 10 महज 1.0 पेट्रोल इंजन से संचालित की जाती थी।

लेकिन दोनों ही इंजनों में मामूली फर्क होने के कारण कंपनी ने आई10 डीजल के योजना पर पूर्ण विराम लगा दिया है। खैर जो भी हो, अब यदि आप छोटी हैचबैक कार जो कि डीजल इंजन से संचालित हो उसके बारें में सोच रहें हैं तो ग्रांड आई10 आपके लिये उतारी जा चूकी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai has made it clear a diesel i10 will not happen. Hyundai Grand i10 has a 1.1 liter diesel unit, which will not come to Hyundai i10 lineup.
Story first published: Friday, September 6, 2013, 17:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X