ह्युंडई ने पेश किया ग्रांड आई10 का ऑटोमेटिक वैरिएंट

By Ashwani

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार ह्युंडई ग्रांड आई10 का नया ऑटोमेटिक वैरिएंट लॉन्‍च किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई नई ह्युंडई ग्रांड आई10 ऑटोमेटिक की शुरूआती कीमत 5.95 लाख रुपये तय की गई है।

Photos• इन जगहों पर लगती है दुनिया की सबसे खराब ट्रैफिक जाम

आपको बता दें कि, फिलहाल कंपनी ने इस नये ह्युंडई ग्रांड आई10 ऑटोमेटिक को केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में उतारा है। कंपनी इस कार के ऑटो‍मेटिक डीजल वैरिएंट को भी पेश करने की योजना बना रही है। यदि कंपनी डीजल ऑटोमेटिक ग्रांड आई10 को लॉन्‍च करती है, तो वो कार देश की सबसे सस्‍ती डीजल ऑटोमेटिक कार होगी।

गौरतलब हो कि कंपनी ने ह्युंडई ग्रांड आई10 में 1.2 लीटर की खमता का कप्‍पा इंजन प्रयोग किया है, जो कि कार को 85 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है। इस कार में कंपनी ने 4 स्‍पीड ऑटोमेटिक ट्रां‍समिशल का प्रयोग किया है। ये नई ह्युंडई ग्रांड आई10 ऑटोमेटिक कुल दो वैरिएंट में उपलब्‍ध है जो कि स्‍पोर्ट और एस्‍टा ट्रीम।

Hot Pics• कराया ऐसा हॉट फोटो सूट कि दंग रह गयें सभी

कंपनी ने नई ग्रांड आई10 ऑटोमेटिक के स्‍पोर्ट वैरिएंट में, पॉवर स्‍टीयरिंग, टिल्‍ट स्‍टीयरिंग, पुश स्‍टॉर्ट बटन, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 2डीन ऑडियो सिस्‍टम, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, क्रोम हैंडल और रूफ रेल जैसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है।

car

वहीं ग्रांड आई10 ऑटोमेटिक के एस्‍टा वैरिएंट में कंपनी ने कुछ अधिक फिचर्स को शामिल किया है। इस वैरिएंट में कंपनी ने रियर डी फॉगर, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, 1 जीबी ऑन बोर्ड स्‍टोरेज, एलॉय व्‍हील्‍स को शामिल किया है।

ह्युंडई ग्रांड आई10 ऑटोमेटिक के वैरिएंट और उनकी कीमत:

वैरिएंट कीमत (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली)
ग्रांड आई10 स्‍पोर्ट (एटी) 5.95 लाख रुपये
ग्रांड आई10 एस्‍ट (एटी) 6.23 लाख रुपये

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai has launched automatic transmission variant for the petrol engined model of the Grand i10. Starting price of Hyundai Grand i10 automatic petrol is INR 5.95 lakhs (Ex-showroom, Mumbai).
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X