मारुति के बाद ह्युंडई ने पकड़ी रफ्तार

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसकी बिक्री अगस्त महीने में साल-दर-साल आधार पर 11.58 फीसदी अधिक रही। कंपनी ने अगस्त में 52,319 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले समान अवधि में 46,886 वाहन बिके थे।

कंपनी के विपणन एवं बिक्री उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा, "गैर-यूरोपीय बाजारों में अधिक मांग रहने के कारण निर्यात में अच्छी वृद्धि रही, जबकि घरेलू बाजार में दबाव बना रहा।" उन्होंने कहा, "कई आर्थिक कारणों से बाजार पर दबाव बना रहा।

hyundai

ईंधन कीमत में लगातार और भारी वृद्धि के कारण पहले से निराश बाजार पर और नकारात्मक असर हुआ।" निर्यात खंड में 28.87 फीसदी तेजी दर्ज की गई। कंपनी के मुताबिक घरेलू बिक्री सिर्फ 0.19 फीसदी बढ़ी। आपको बता दें कि, ह्युंडई हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी शानदार हैचबैक कार ग्रांड आई10 को पेश करने जा रहा है।

कंपनी को अपनी इस कार से खासी उम्‍मीद है। वहीं देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भी बीते अगस्‍त माह में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी की बिक्री में लगभग 61 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai Motor India Monday reported an increase of 11.58 percent in total sales in August, which stood at 52,319 units as compared to 46,886 units sold in the corresponding month of 2012.
Story first published: Monday, September 2, 2013, 20:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X