दिल्‍ली की सड़कों पर उतरेंगी हाइब्रिड बसें

देश की राजधानी दिल्‍ली में हाइब्रिड वाहनों को पब्लिक ट्रांस्‍पोर्ट में शामिल करने की योजना चल रही है। देश भर में पेट्रोल और डीजल की खपत को ध्‍यान में रखकर नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन प्‍लॉन (NEMMP) का गठन किया गया था। जिसके तहत देश भर में हाइब्रिड वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा सके। इसी योजना के तहत दिल्‍ली की सड़कों पर अब महानगरीय बस सेवा में हाइब्रिड बसों को शामिल किया जायेगा।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत आगामी अगस्‍त माह तक दिल्‍ली में हाइब्रिड तिपहिया वाहन और मिनी बसों को चलाया जायेगा। इस योजना की एक और खास बात यह है कि सरकार आगामी 2020 तक देश के लगभग 17 प्रतिशत ऐसे वाहन जो पब्लिक ट्रांस्‍पोर्ट में हैं, उन्‍हें इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड करने की सोच रही है। जिससे निश्‍चय ही डीजल की खपत में कमी आयेगी।

Hybrid Public Transport Vehicles To Debut In Delhi

सरकार फिलहाल इसकी शुरूआत दिल्‍ली से करेगी, बाद में इसका प्रयोग दूसरे महानगरों में भी किया जायेगा। गौरतलब हो कि देश में कुछ ही वाहन निर्माता हैं, जो कि इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों का निर्माण कर रहें हैं उनमें मुख्‍य रूप से देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा और जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा हैं। हाल ही में महिन्‍द्रा ने देश की सड़क पर अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार रीवा ई2ओ को पेश किया था।

इस कार को दिल्‍ली सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी गई है, जिससे इसकी कीमत दिल्‍ली में लगभग 25 प्रतिशत तक कम है। सरकार भी देश में हाइब्रिड वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा देने की सोच रही है। निश्‍चय ही भविष्‍य में पेट्रोल और डीजल की खपत और तेजी से बढ़ेगी जिससे समस्‍या और विकराल रूप धारण करेगी। साथ ही इंधन के महंगे होने से आम लोगों के जेबों पर भी भार बढ़ेगा।

इसके अलावा भारत खुद का अपना एअरक्राफ्ट बनाने की योजना बना रहा है। अभी तक देश में जितने भी एअरक्राफ्ट हैं वो दूसरे देशों से निर्यात करके लाया जाता है और हमारे देश के विमान कं‍पनियां उनका संचालन करती है। इस योजना के तहत सरकार 70 से 100 एअरक्राफ्ट का निर्माण करने की सोच रही है। वहीं दूसरी ओर चीन ने भी इस योजना की शुरूआत कर दी है। अब जबकी चीन ने इसकी शुरूआत कर दी है तो भारत पिछे नहीं रहेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hybrid public transport buses, three wheelers will go on trial run in New Delhi from August. The trial run of hybrid public transport vehicles in the capital city is the first step.
Story first published: Saturday, July 13, 2013, 14:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X