होंडा की इस लोकप्रिय कार में तकनीकी खराबी, वापस होंगी कारें

यदि आप होंडा की बेहतरीन सिडान कार सिटी के मालिक हैं तो आपके लिए यह महत्‍वपूर्ण खबर है। जी हां, जापानी वाहन निर्माता कम्पनी होंडा अपने सिडाल कार सिटी के दूसरे जनेरेशन को वापस लेने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि, कंपनी को अंदेशा है कि सिटी के सेकेंड जेनेरेशल सिडान कार के पॉवर विंडो में कुछ तकनीकी खराबी हो सकती है, और कंपनी इस ठीक कर वापस ग्राहकों को कार लौटा देगी।

होंडा कार्स इंडिया ने शनिवार को कहा कि एहतियात के तौर पर वह 2007 और 2008 के बीच निर्मित दूसरी पीढ़ी की 42,672 सिटी सिडान कारों में पॉवर विंडो स्विच बदलेगी। कम्पनी ने एक बयान में कहा, "(कम्पनी) खुद अपनी पहल पर पॉवर विंडो स्विच बदलेगी, जो चालक के बगल वाली खिड़की में पानी या अन्य तरल पदार्थ प्रवेश करने पर खराब हो सकती है।"

Honda

कम्पनी ने कहा कि भारत में हालांकि ऐसी शिकायत नहीं मिली है, फिर भी कम्पनी एहतियात के तौर पर ऐसा कर रही है। पूरे भारत में कम्पनी के डीलरशिप केंद्रों में यह मुफ्त बदला जाएगा। कार मालिकों से चरणबद्ध तरीके से सम्पर्क स्थापित किया जाएगा। कम्पनी अपने गुणवत्ता मानक बरकरार रखने के वैश्विक कदम के तहत भारत में स्विच बदल रही है।

कम्पनी ने हालांकि कहा कि भारत में बिकी तीसरी पीढ़ी की होंडा सिटी 'होंडा जैज' में यह खराबी नहीं है और उनमें उपकरण बदलने की जरूरत नहीं है। तो यदि आपकी सिटी कार भी सन 2007 से 2008 के बीच की है तो आप भी अपने नजदीकी होंडा कार्स डीलर से संपर्क करें और इस बारें में जानकारी हासिल करें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda City has been recalled in India. Honda City recall is over faulty Power Window Switch. Honda City recall affects 42672 units in India.
Story first published: Tuesday, July 2, 2013, 12:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X