होंडा ने उत्‍तराखंड पीड़ितों को दिया 3 करोड़ रुपये

honda
उत्‍तराखंड में आई विपदा ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस जल प्रलय ने दिखा दिया कि विज्ञान चाहे कितनी भी तरक्‍की कर ले लेकिन प्रकृति से बढ़कर दुनिया में कोई ताकत नहीं है। इस महाविनाश के सामने इंसानी ताकत ने घुटने टेक दिये। लेकिन विपत्‍ती के समय साथ रहना और सहयोग करना ही इंसानी फितरत को दर्शाता है। उत्‍तराखंड के इस जल प्रलय में फंसे लोगों को निकालने के लिये देश भर से हाथ उठें।

इसी क्रम में भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार वाहनों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भी मदद के लिये हाथ बढ़ाया है। होंडा ने उत्‍तराखंड में पीड़ितों की मदद के लिये 3 करोड़ रुपये दान में देने की घोषणा की है। होंडा ग्रूप ऑफ कंपनीज ने उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री विजय बहुगुना को इस राशी का चेक दान स्‍वरूप दिया।

आपको बता दें कि इस सहयोग में होंडा ग्रूप ऑफ कंपनीज के, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड, होंडा मोटरसाइकिल्‍स एंड स्‍कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, होंडा सीएल पॉवर प्रोडक्‍ट्स, होंडा आरएंडडी इंडिया, होंडा मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों और डीलर्स ने मिलकर यह राशी इकठ्ठा की है। निश्‍चय ही इस विपत्‍ती की घड़ी में होंडा द्वारा बढ़ाया गया मदद का यह हाथ बहुत ही बहमुल्‍य है और होंडा का यह कार्य सराहनीय है।

गौरतबल हो कि मारूति सुजुकी ने भी उत्‍तराखंड में पीड़ितों की मदद के लिय अपने 5 एम्बुलेंस मदद के लिये दिये हैं। इसके अलावा जहां इस आपदा में भारी जान-माल की क्षती हुई है, इससे निपटने के लिए कंपनी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 1.56 करोड़ रुपये जमा कराया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Japanese vehicle maker Honda has donates 5INR 3 crores to Uttarakhand. A cheque for this amount was handed over to Chief Minister of Uttarakhand, Mr. Vijay Bahuguna by Honda group companies in India.
Story first published: Wednesday, July 17, 2013, 10:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X