फार्मूला वन रेस में वापसी करेगा होंडा

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा एक बार फिर से फार्मूला वन रेसिंग में अपनी भाग्‍य आजमाने के लिए पूरी तरह कमर कस तैयार हो चुका है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार होंडा आगामी 2015 में होने वाले सिजन में रेस ट्रैक‍ पर रफ्तार की जंग में हिस्‍सा लेगा। इस बारें में होंडा ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है। गौरतलब हो कि बीते वर्ष फार्मूला वन रेस में रेडबुल नंबर एक पेाजिशन पर रही वहीं फेरारी दूसरे स्‍थान पर रही थी।

इस समय फार्मूला वन रेसिंग में प्रतिद्वंदिता काफी बढ़ गई है किसी भी रेसिंग टीम को अपनी जगह पक्‍की करने के लिए काफी मशक्‍कत करनी पड़ रही है। इस वर्ष के शुरूआती सिजन की प्रतियोगिता ऑस्‍ट्रेलियन ग्रां प्री में नंबर एक के पायदान पर लोटस टीम के किमी रेकोनेन, दूसरे स्‍थान पर फेरारी के फेरनांडो एलांजो, तीसरे स्‍थान पर रेडबुल के सबेस्टियन विटेल, चौथे स्‍थान पर फेरारी के ही दूसरे ड्राइवर फेलपी मेसा और पांचवे स्‍थान पर मर्सडीज के लेविस हेमिल्‍टन रहें हैं।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार होंडा अपनी शुरूआत में ब्रिटीश की रेसिंग टीम मैकलेरेन को इंजन सप्‍लाई करेगी। इस बारें में होंडा के अध्‍यक्ष टाकानोबू ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि हम एक बार फिर से फार्मूला वन रेसिंग में वापसी करने की सोच रहें हैं। इतना ही नहीं कंपनी ने मैकलेरेन के लिए इंजन का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि फार्मूला वन के इतिहास में यह दूसरी बार होगा जब मैकलेरेन और होंडा एक साथ काम करेंगे।

होंडा ने काफी लंबे समय से फार्मूला वन की चैम्पियनशिप में हिस्‍सा लिया था, और वो मैकलेरेन के साथ मिलकर प्रतियोगिता में शामिल था। लेकिन सन 2008 में होंडा ने सिजन के दौरान अपनी टीम को रोस ब्राउन को बेच दिया और पूरी तरह से फार्मूला वन रेसिंग से बाहर हो गई थी। लेकिन एक बार फिर से सन 2015 सें फार्मूला वन के रेसिंग ट्रैक पर होंडा की वापसी होगी और होंडा के इंजन के धुएं के गुबार से ट्रैक नहा उठेगा।

नंबर ऑस्‍ट्रेलियन ग्रां प्री प्‍वाइंट पिछे जीत
01 किम रेकोनेने (लोटस) 25 - 1
02 फरनांडो एलांजो (फेरारी) 18 7 0
03 सबेस्टियन विटेल (रेडबुल) 15 10 0
04 फेलिप मेस्‍सा (फेरारी) 12 13 0
05 लेविस हेमिल्‍टन (मर्सडीज) 10 15 0
Most Read Articles

Hindi
English summary
Japanese car maker company Honda is planning to make comeback on Formula One race track again. Honda has plans to supply engine to British team McLaren.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X