आ गई देश की सबसे ज्‍यादा माइलेज देने वाली होंडा की सिटी कार

By Ashwani

भारतीय बाजार में शुरू से ही बेहतरीन माइलेज प्रदाता कारों का बोलबाला रहा है। जिस प्रकार से देश में इंधन की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है उसे देख हर कोई ज्‍यादा माइलेज देने वाली कारों की लालसा रखता है। इस क्रम में अभी तक हैचबैक कारों का ही जलवा रहा है लेकिन देश में पहली बार एक बेहतरीन सिडान कार सबसे ज्‍यादा माइलेज प्रदान कर रही है।

जी हां, भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी बहुप्रतिक्षीत सिडान कार सिटी के नये डीजल अवतार को पेश करने की पूरी तैयारी कर ली है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी सिटी डीजल को आगामी माह जनवरी में भारतीय बाजार में बिक्री के लिये उतारेगी।

होंडा की ये नई सिटी डीजल न केवल अपने बेहतरीन लुक और आधुनिक तकनीकी के लिये मशहूर है बल्कि इसके बेहतरीन माइलेज ने सबको आश्‍चर्यचकित कर दिया है। जी हां, कंपनी का दावा है कि नई होंडा सिटी डीजल एक लीटर इंधन में पूरे 26 किलोमीटर तक का सफर करने में सझम है।

New Honda City Diesel

आपको बता दें कि होंडा सिटी डीजल का इंतजार देश को काफी लंबे समय से था, ऐसे भी कयास लगाये जा रहें थें कि कंपनी अपनी पहली डीजल कार के तौर पर सिटी को ही पेश करेगी लेकिन इसी बीच कंपनी ने ब्रायो के प्‍लेटफार्म पर तैयार की गई पहली डीजल कार अमेज को बाजार में पेश किया, जिसे ग्राहकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया हासिल हुई और अब सिटी डीजल की बारी है।

गौरतलब हो कि कंपनी ने अपनी सिटी डीजल में भी उसी इंजन का प्रयोग किया है जिसका प्रयोग कंपनी ने अपनी अमेज सिडान में किया था। इस कार में भी 1.5 लीटर की क्षमता का आई-डीटेक इंजन का प्रयोग किया गया है।

India's Most Fuel Efficient Car

क्यों खास है नई होंडा सिटी डीजल-

होंडा सिटी डीजल में वैसे तो बहुत कुछ खास है, आकर्षक लुक और देश की बेहतरीन सिडान कार होने का गौरव प्राप्‍त है। लेकिन इसके अलावा कंपनी ने डीजल इंजन को और भी बेहतर बनाने के लिये खासी मेहनत की है। जिसके चलते ये कार अमेज से भी ज्‍यादा और देश में सबसे बेहतर माइलेज प्रदाता कार बनकर उभरी है।

कंपनी ने इस कार में 6-स्‍पीड मैनुअल गियरबॉक्‍स का प्रयोग किया है। वहीं कंपनी ने अमेज डीजल में महज 5-स्‍पीड गियर बॉक्‍स का ही प्रयोग किया था। इसके अलावा सिटी के पेट्रोल वैरिएंट में भी कंपनी ने 5-स्‍पीड गियरबॉक्‍स का ही प्रयोग किया है। हालांकि कंपनी ने अभी इस कार की कीमत आदि के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन आप बस बने रहिये हमारे साथ हम आपको सिटी डीजल से जुड़ी हर अपडेट से अवगत कराते रहेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda has unveiled its most awaited car City diesel last month in Delhi and scheduled for launch in January. The new Honda City diesel is most fuel efficient car in India, with a mileage of 26 kmpl.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X