होंडा ने पेश किया ब्रियो हैचबैक का नया अवतार

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में एक और शानदार इजाफा किया है। इस बार होंडा ने देश की सड़क पर अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार ब्रियो के नये वैरिएंट वीएक्‍स को लॉन्‍च किया है। कंपनी ने इस मॉडल को ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ही ट्रांसमिशन के साथ पेश किया है। इसी के साथ भारतीय बाजार में होंडा ब्रियो के कुल 6 वैरिएंट हो गये हैं।

कंपनी ने नये ब्रियो वीएक्‍स में कुछ नये फीचर्स को शामिल किया है। होंडा ने अपनी इस कार में 1.2 लीटर का आईवीटेक इंजन का प्रयोग किया है। हालांकि उम्‍मीद की जा रही थी कंपनी अपने हैचबैक सेग्‍मेंट में भी डीजल इंजन को शामिल करेगा लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया है। कंपनी ने इस कार को केवल पेट्रोल वैरिएंट के साथ ही पेश किया है। भारतीय बाजार में होंडा ब्रियो हैचबैक की शुरूआती कीमत 4,12,000 रुपये से लेकर 6,12,500 रुपये तक हो गई है।

Honda Brio New Variant VX

कंपनी ने नये वीएक्‍स मॉडल के मैनुअल वैरिएंट की कीमत 5,34,500 रुपये तय की है। वहीं इसके ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत 6,12,500 रुपये तय की गई है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई नई ब्रियो वीएक्‍स में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। जैसे कि इस कार में कंपनी ने ड्राइवर सीट एडजेस्‍टमेंट सिस्‍टम, ड्राइवर और पीछे बैठने वालों के लिए रियर विंडशिल्‍ड डिफॉगर को भी शामिल किया है।

कंपनी ने ब्रियो वीएक्‍स के ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ही वैरिएंट में 5-स्‍पीड गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है। इस कार को पेश करने के दौरान होंडा कार्स इंडिया के वरिष्‍ट उपाध्‍क्ष जनेश्‍वर सेन ने बताया कि, हम ब्रियो के नये वैरिएंट को बाजार में उतार कर काफी उत्‍साहीत हैं। उन्‍होनें बताया कि अब तब बाजार में होंडा ब्रियो के लगभग 32,000 हैप्‍पी कस्‍टमर हैं जो कि इस कार से काफी संतुष्‍ट और खुश हैं।

सेन ने बताया कि हम सदैव अपने ग्राहकों की मांग अनुसार ही बाजार में कार पेश करते हैं। कंपनी ग्राहकों के जरूरत और बजट दोनों का पूरा ख्‍याल रखती है। आपको बता दें कि होंडा ब्रियो अपने सेग्‍मेंट में बेहद ही शानदार कार है। गौरतलब हो कि होंडा ब्रियो भारतीय बाजार में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की लोकप्रिय हैचबैक कार स्विफ्ट को कड़ी टक्‍कर देती है। तो आइये संक्षेप में जानते हैं होंडा ब्रियो के वैरिएंट और उनकी कीमत के बारें में।

होंडा ब्रियो के वैरिएंट और उनकी कीमत:

मॉडल वैरिएंट कीमत (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली)
ब्रियो ई मैनुअल 4,12,000
ब्रियो ईएक्‍स मैनुअल 4,28,000
ब्रियो एस मैनुअल 4,60,500
ब्रियो वी मैनुअल 5,06,000
ब्रियो वीएक्‍स मैनुअल 5,34,500
ब्रियो वीएक्‍स ऑटोमेटिक 6,12,500
Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda has launches new VX variant of Brio hatchback. Honda Brio is now available with new top end VX variant with manual and automatic transmission. Honda Brio VX variant price, specs.
Story first published: Wednesday, May 8, 2013, 13:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X