होंडा की अमेजिंग अमेज, 22,000 कारों की बुकिंग

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में देश में अपनी पहली डीजल कार अमेज को पेश किया था। होंडा की इस मिड लेवल सिडान कार अमेज ने भारतीय सड़क पर उतरते ही अमेजिंग रिस्‍पांश दिया है। जी हां, लॉन्‍च होने के महज तीन सप्‍ताह के भीतर ही कुल 22,000 होंडा अमेज कारों की बुकिंग हो चुकी है। इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकतें हैं कि भारी मात्रा में ग्राहक की इस शानदार कार का टेस्‍ट ड्राइव ले रहें हैं।

ग्राहकों के इतने जबरजस्‍त रिस्‍पांश के कारण होंड के डीलरों को काफी मशक्‍कत करनी पड़ रही है। आपको बता दें कि होंड अमेज कंपनी की तरफ से पेश की गई पहली डीजल कार है वहीं एक अर्से से देश के ग्राहकों को होंडा की डीजल कार का इंतजार था, अब चुकी होंडा अमेज बाजार में आ चुकी है तो इसे भारी रिस्‍पांश मिलना लाजमी है। गौरतलब हो कि कंपनी ने अपनी इस पहली डीजल कार को बेहद की आकर्षक बजट के साथ उतारा है।

भारतीय बाजार में होंडा अमेज के डीजल वैरिएंट की शुरूअती कीमत महज 5.99 लाख रुपये है। वहीं पेट्रोल वैरिएंट की शुरूआती कीमत 4.99 लाख रुपये है। कम कीमत में बेहतर कार मिलने के कारण भारतीय बाजार में इस कार को काफी पसंद किया जा रहा है। कंपनी ने पेट्रोल वैरिएंट में 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है वहीं, डीजल संस्‍करण में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है।

कंपनी द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार होंडा अमेज का डीजल वैरिएंटठ 23 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगा। इसके अलावा 1.5 लीटर की इंजन क्षमता कार को 85 से 90 बीएचपी की दमदार शक्ति प्रदान करेगा। होंडा पिछले वर्षो से भारतीय बाजार में लगातार कारों की बिक्री कर रही है। लेकिन होंडा की सिटी सिडान और ब्रायो हैचबैक ही सबसे ज्‍यादा सफल कार रही है।

इन दोनों कारों के बाद होंडा की बेहतरीन डीजल अमेज ने अमेजिंग रिस्‍पांश दिया है। भारतीय बाजार में होंडा अमेज के सफलता से कंपनी काफी उत्‍साहीत है। इसी क्रम में कंपनी भारतीय बाजार में और भी डीजल कारें पेश करने की सोच रही है। अमेज की जबरजस्‍त बुकिंग के कारण कंपनी अपने अमेज की उत्‍पादन क्षमता में भी विस्‍तार करने की सोच रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Amaze is getting overwhelming response from Indian car buyers. Honda has registered recorded bookings of 22,000 units is 21 days.
Story first published: Thursday, May 2, 2013, 14:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X