होंडा अमेज हुई महंगी

भारतीय बाजार में अपनी पहली डीजल कार पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन कार, अमेज की कीमत बढ़ा दी है। आपको बता दें कि होंडा ने अप्रैल माह में ही अमेज को पेश किया था। उस दौरान कंपनी ने इस कार की इंटोडक्‍ट्री प्राइज के तौर पर पेट्रोल अमेज की कीमत 4.99 लाख रूपये और डीजल अमेज की कीमत 5.99 रुपये तय किया था।

लेकिन अब कंपनी ने अमेज की कीमत में बढ़ोत्‍तरी कर दी है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, कंपनी ने अमेज की कीमत में 3,000 रुपये से लेकर 8,000 रुपये तक की बढ़ोत्‍तरी की है। इतना ही नहीं कंपनी ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी सीआरवी की कीमत में भी 6,000 से लेकर 14,000 रुपये तक की बढोत्‍तरी की है। आपको बता दें कि होंडा की कारों पर यह नई कीमत 1 जून से ही प्रभावी है।

Honda Amaze

कंपनी ने पेट्रोल वैरिएंट में 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है वहीं, डीजल संस्‍करण में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। कंपनी द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार होंडा अमेज का डीजल वैरिएंट 23 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगा। इसके अलावा 1.5 लीटर की इंजन क्षमता कार को 85 से 90 बीएचपी की दमदार शक्ति प्रदान करेगा। होंडा पिछले वर्षो से भारतीय बाजार में लगातार कारों की बिक्री कर रही है। लेकिन होंडा की सिटी सिडान और ब्रायो हैचबैक ही सबसे ज्‍यादा सफल कार रही है।

इन दोनों कारों के बाद होंडा की बेहतरीन डीजल अमेज ने अमेजिंग रिस्‍पांश दिया है। भारतीय बाजार में होंडा अमेज के सफलता से कंपनी काफी उत्‍साहीत है। इसी क्रम में कंपनी भारतीय बाजार में और भी डीजल कारें पेश करने की सोच रही है। अमेज की जबरजस्‍त बुकिंग के कारण कंपनी अपने अमेज की उत्‍पादन क्षमता में भी विस्‍तार करने की सोच रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda has increased the prices of the recently launched sedan Amaze. Honda has increased price of its Amaze by Rs 3,000 to Rs 8,000, depending on the variant.
Story first published: Thursday, June 6, 2013, 11:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X