अमेज डीजल की वेटिंग पीरियड बढ़ी, बढ़ सकती है कीमत

भारतीय बाजार में डीजल कारों की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसके अलावा ऐसी कारें जो कि कम बजट में ग्राहकों को ज्‍यादा सुविधा प्रदान कर रहीं हैं उनकी वेटिंग पीरियड तो आसमान छू रही है। इसी क्रम में हाल ही में देश में अपनी पहली डीजल कार पेश करने वाली होंडा की बेहतरीन सिडान कार अमेज डीजल की मांग भी काफी बढ़ गई है। होंडा ने देश में अपनी इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों संस्‍करणों को पेश किया था जिसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू की गई थी।

वहीं कंपनी ने अमेज डीजल की शुरूआती कीमत 5.99 लाख रुपये तय की थी। लेकिन इस समय होंडा अमेज के डीजल संस्‍करण की मांग सबसे ज्‍यादा है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार होंडा अमेज डीजल पर लगभग 4 माह तक की वेटिंग पीरियड चल रही है। वहीं अमेज के पेट्रोल पर लगभग 3 माह तक की वेटिंग पीरियड है। कंपनी ने इस कार को बेहद ही कम कीमत में एक इंट्रोडक्‍टरी प्राइज के साथ पेश किया था।

इतना ही नहीं महज एक सप्‍ताह के भीतर ही कंपनी ने अमेज के कुल 10,000 ईकाइयों की रिकार्ड बुकिंग दर्ज की है। होंडा अमेज की जिस प्रकार से बुकिंग हो रही है उसे देखकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्‍द ही इस कार की वेटिंग पीरियड लगभग 6 माह तक हो सकती है। आपकेा बता दें कि कंपनी ने अपने नोएडा स्थित संयंत्र में अमेज को लॉन्‍च करने से पूर्व लगभग 2,552 ईकाइयों का उत्‍पादन किया था।

ताकि कंपनी इस कार के लॉन्‍च होने के दौरान शुरूआती बुकिंग से आसानी से निपट सके। अब चुकी इस कार की बुकिंग 10,000 ईकाइयों को पार कर चुकी है। कंपनी के लिए भी यह चिंता का विषय बन गया है। हालांकि कंपनी के नोएडा संयंत्र में अन्‍य कारों जैसे सिटी, ब्रायो आदि का भी उत्‍पादन करती है और होंडा इन कारों की लगभग प्रतिमाह 3,000 इकाईयों के करीब बिक्री कर रही है।

जिसके कारण यदि कंपनी होंडा अमेज पर ध्‍यान केंद्रित करती है तो दूसरे कारों का उत्‍पादन भी प्रभावित होगा। लेकिन इस समय कंपनी अमेज की भारी मांग से निपटने की पूरी तैयारी कर रही है ताकि इसके वेटिंग पीरियड को कम किया जा सके। वहीं दूसरी ओर जानकारों का यह भी मानना है कि इस कार को बेहद ही कम कीमत में पेश किया गया है जिसके कारण इसकी जबरजस्‍त बुकिंग दर्ज की गई है। सूत्रों की माने तो कंपनी निकट भविष्‍य में अमेज की कीमत में इजाफा भी कर सकती है। हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्‍टी नहीं की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda's first diesel car Ameze is getting overhelming responce from car buyers. Honda Amaze is now available at a waiting period of 3 months for the petrol model and 4 months for the diesel model.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X