होंडा पेश करेगा अकार्ड का हाइब्रिड वर्जन

By Ashwani

देश भर में इंधन की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे के चलते वाहन निर्माताओं की नजरें अब हाइब्रिड कारों की तरफ तेजी से बढ़ रही है। हाल ही में होंडा ने अपनी लोकप्रिय प्रीमियम कार अकार्ड के बिक्री को रोक दिया था। आकार्ड की बिक्री को भारत में रोकने का मुख्‍य कारण इसकी लो डिमांड थी।

लेकिन जहां, एक तरफ कंपनी ने अकार्ड की बिक्री को रोका हैं वहीं दूसरी तरफ भारतीय बाजार में दोबारा इस कार के सफर को शुरू करने के संकेत भी दिये हैं। सूत्रों की माने तो होंडा अगले वर्ष तक भारतीय बाजार में अकार्ड के नये हाइब्रिड संस्‍करण को पेश कर सकता है।

honda accord hybrid

चूकिं प्रीमियम सिडान सेग्‍मेंट में होंडा अकार्ड ने शुरूआती दौर में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, लेकिन डीजल इंजन ना होने के कारण इस कार की मांग लंबे समय तक एक समान नहीं रह सकी थी। जैसा कि कुद दिनों पूर्व जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने भी अपनी प्रीमियम कार कैमरी के हाइब्रिड संस्‍करण को भारतीय बाजार में पेश किया था।

ठीक वैसे ही होंडा भी देश में अपने अकार्ड के हाइब्रिड सफर की शुरूआत करने की योजना बना रही है। होंडा अपनी इस कार को कैमरी की ही तरह लोकल ही असेम्‍बल करेगा ताकी भारत में इस कार की कीमत को कम रखा जा सके।

honda accord hybrid india

होंडा की इस कार की सफलता के पिछे एक और आसार देखे जा रहें हैं। चूकिं भारत सरकार आगामी वर्ष 2014 से देश में हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों पर सबसिडी देने की योजना बना रही है निश्‍चय ही इसका लाभ ऐसे कारों को जरूर मिलेगा। आपको बता दें कि, होंडा अकार्ड हाइब्रिड में कंपनी 2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग करेगी जो कि कार को 141 पीएस की शक्ति प्रदान करेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda is planning to launch Accord Hybrid in Indian market. Honda Accord Hybrid, launched in India would be the sole variant on offer, in a single trim.
Story first published: Friday, December 27, 2013, 15:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X