अब नहीं बिकेगी होंडा की ये शानदार कार

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार सिडान कार होंडा अकार्ड की बिक्री को बंद करने की घोषणा की है। अपने लग्‍जरी सिडान सेग्‍मेंट में लंबे समय से फर्राटा भरने वाली इस कार की रफ्तार अब बंद हो गई।

होंडा कार्स इंडिया ने इस बारें में बताया कि, लगातार बिक्री में आ रही गिरावट के कारण कंपनी ने इस कार की भारतीय बाजार में बिक्री को बंद किया है। आपको बता दें कि, होंडा अकार्ड लग्‍जरी सिडान सेग्‍मेंट की कार थी, उंची कीमत होने के कारण हर कोई इस कार को नहीं खरीद सकता था। वहीं भारतीय बाजार में लगातार, मिड लेवल सिडान सेग्‍मेंट की मांग बढ़ रही है।

Honda Accord Phased Out In India

गौरतलब हो कि भारतीय बाजार में कंपनी ने इस कार को सन 2008 में पहली बार पेश किया था। तब से लेकर आज तक कंपनी ने महज 11,492 कारों की बिक्री की है। होंडा कार्स इंडिया के उपाध्‍यक्ष जनेश्‍वर सेन ने बताया कि, फिलहाल हमने होंडा अकार्ड को डिस्‍कंटीन्‍यू कर दिया है और निकट भविष्‍य में हम इसके नये संस्‍करण को पेश करेंगे।

हालांकि इस बारें में सेन ने कोई समय सीमा नहीं तय की है कि, कब नई अकार्ड को पेश किया जायेगा। होंडा आकार्ड की लो परफारमेंश का मुख्‍य कारण इसका डीजल इंजन के साथ न होना था। जी हां, ये कार केवल पेट्रोल वैरिएंट में ही थी और प्रीमियम कारों के ग्राहक ज्‍यादातर डीजल इंजन को प्रमुखता देते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Cars India has stopped sales of its flagship sedan model, Accord owing to lack of demand and slowing sales.
Story first published: Thursday, December 26, 2013, 10:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X