पेश होगा अम्‍बेस्‍डर कार छोटा रूप

भारतीय बजार में एक अर्से से फर्राटा भर रही हिन्‍दुस्‍तान मोटर्स की बेहतरीन सिडान कार अम्‍बेस्‍डर अब नये रूप में सामने आने वाली है। जी हां, कंपनी अम्‍बेस्‍डर का नया हैचबैक संस्‍करण बाजार में पेश करने की योजना बना रही है। देश के विधायन, मंत्री से लेकर बड़े-बड़े लोगा देश की सबसे आरामदेह कार अम्‍बेस्‍डर में गर्व से सफर करतें हैं। कंपनी ने जब से इस कार को पेश किया है तब से इस कार में कुछ खास फेरबदल नहीं किया गया है।

लेकिन कंपनी अपनी इस कार की घटती लोकप्रियता को ध्‍यान में रखकर इसके नये हैचबैक संस्‍करण को पेश करने की योजना बना रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सीके बिरला ग्रूप ने हिन्‍दुस्‍तान मोटर्स के इस प्रोजेक्‍ट की जिम्‍मेदारी ली है, और कंपनी अम्‍बेस्‍डर के इस हैचबैक रूप को वर्ष 2013-14 के भीतर ही बाजार में पेश कर देगी। कंपनी ने इस बारें में बताया कि हमने अपने रिसर्च और डेवलप्‍मेंट सेंटर पर अम्‍बेस्‍डर के हैचबैक संस्‍कण प्रोजेक्‍ट पर काम करना शुरू कर दिया है।

हिन्‍दुस्‍तान मोटर्स के प्रबंध निदेशक और चीफ एक्‍जीक्‍यूटिव ऑफिसर उत्‍तम बोस ने मीडिया को बताया कि, हम अपने इस नई कार के प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहें हैं। फिलहाल यह प्रोजेक्‍ट डिजाइनिंग लेवल पर है। नई हैचबैक अम्‍बेस्‍डर बेहद ही खास लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में उतारी जायेगी। इसके अलावा उन्‍होनें बताया कि कंपनी अपना पिछला ब्रांड नेम अम्‍बेस्‍डर ही इस कार के लिए प्रयोग कर सकती है।

बोस ने बताया कि आगामी जून माह तक हम देश में अपनी अम्‍बेस्‍डर के नये बीएस 4 डीजल वैरिएंट को पेश करेंगे। फिलहाल बाजार में बीएस 3 नॉर्म्‍स के ही अम्‍बेस्‍डर कारें मौजूद हैं। यह नई मॉडल अपने पिछले मॉडल की ही रेप्‍लीका होगी इस कार के केवल इंजन में ही परिर्वतन किया जायेगा। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में एक अर्से से फर्राटा भर रही अम्‍बेस्‍डर के इस नये रूप को लेकर कंपनी के साथ ही ऑटोमोबाइल जगत भी काफी उत्‍साहीत है।

भारतीय बाजार में इस समय हिन्‍दुस्‍तान मोटर्स अपनी अम्‍बेस्‍डर के कुल 5 वैरिएंट की सफलता पूर्वक बिक्री कर रही है। जिसमें पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और एलपीजी लगभग सभी वैरिएंट के इंजन शामिल हैं। अब अम्‍बेस्‍डर का यह नया वैरिएंट कंपनी द्वारा उठाया गया बेहद ही शानदार कदम साबित होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hindustan Motors (HM) is planning to increase its car range in Indian market. Hindustan Motors will launch new hatchback variant of it's popular sedan Ambassador by next year.
Story first published: Tuesday, March 19, 2013, 16:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X