पेश होगा अम्‍बेस्‍डर का बीएस 4 वर्जन

ambassador
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हिन्‍दुस्‍तान मोटर्स अपनी लोकप्रिय कार अम्‍बेस्‍डर के नये अवतार को पेश करने जा रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार हिन्‍दुस्‍तान मोटर्स इस बार अम्‍बेस्‍डर के नये बीएस4 (BS IV) को पेश करेगी। आपको बता दें कि इस नई अम्‍बेस्‍डर में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता बीएस4 डीजल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बीएस4 नॉर्म्‍स वाले महानगरों को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है।

कंपनी द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार हिन्‍दुस्‍तान मोटर्स ने अपनी इस नई बीएस4 नॉर्म्‍स वाली अम्‍बेस्‍डर को कोलकाता के टैक्‍सी एसोशिएसन में पेश किया है। इतना ही नहीं हिन्‍दुस्‍तान मोटर्स के कुछ डीलरों ने कंपनी की इस नई कार का परीक्षण भी किया है। कंपनी को अपने इस नये बीएस4 नॉर्म्‍स अम्‍बेस्‍डर से काफी उम्‍मीदें हैं। आपको बता दें कि अम्‍बेस्‍डर का 1.5 लीटर डीजल कार अभी तक ऐसे महानगरों से दूर था।

लेकिन इस नये संस्‍करण के आ जाने से एक बार‍ फिर यह कार महानगरों में सहजता पूर्वक फर्राटा भरेगी। कंपनी ने बताया कि हम बहुत जल्‍द ही इस नई कार को नये नाम के साथ भारतीय बाजार में लान्‍च करेंगे। सूत्रों की माने तो कंपनी इस नई बीएस4 अम्‍बेस्‍डर कार को देश के 17 मेट्रोपॉलिटन शहर में पेश करेगी। आपको बता दें कि इन शहरों में बीएस3 कारों को बीते अप्रैल माह से ही बैन कर दिया गया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hindustan Motors will launch a new model of its iconic car Ambassador, powered by a 1.5 litre BS IV-compliant diesel engine.
Story first published: Saturday, May 25, 2013, 17:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X