इस रंग की कारों का लोगों में बढ़ रहा है क्रेज

हम सभी जब कोई कार खरीदतें हैं तो बाकी सारी बातों की तस्‍दीक करने के साथ ही एक सवाल भी बेहद ही माना जाता है कि, आखिर कार का रंग कौन सा होगा। इस बारें में हम अपनी व्‍यक्तिगत राय के साथ ही अपने परिवार और मित्रजनों के राय भी को शामिल करने से नहीं चूकते हैं। इस समय वाहन निर्माता कंपनियां भी पुराने ढर्रे को छोड़कर नित नये और रंगों के साथ कारों को पेश करने में लगी हुई हैं।

लाल, सफेद और काले रंग की कारें तो शुरू से ही हर कार प्रेमी को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं, लेकिन उत्‍तरी अमेरिका में एक सर्वेक्षण के मुताबिक पाया गया है कि, इस समय वहां पर हरे रंग की कारों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है। इतना ही नहीं इस सर्वेक्षण में यह भी बताया गया है कि, हरे रंग की कारों की बिक्री इससे पूर्व कभी भी इतनी ज्‍यादा नहीं हुई है। तो आइये तस्‍वीरों में देखते हैं, भारत समेत दुनिया भर में ग्रीन कारों का जलवा।

शेवरले की शानदार स्‍पोर्ट कार कॉरवेट स्‍ट्रींग्रे

शेवरले की शानदार स्‍पोर्ट कार कॉरवेट स्‍ट्रींग्रे

हरे रंग की कार, न केवल देखने में आपको भिन्‍न लगती है बल्कि यह आंखों को भी एक अजीब सा अहसास कराती है। इनकी लोकप्रियता का यह भी एक मुख्‍य कारण बन रहा है।

ग्रीन फेरारी

ग्रीन फेरारी

अपने बेहतरीन लुक और दमदार इंजन क्षमता के चलते वैसे तो दुनिया भर में लाल रंग की फेरारी का जलवा रहा है। लेकिन हाल के दिनों में ग्रीन फेरारी को भी काफी लोकप्रियता हासिल हो रही है। आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और देखें भारत में लोकप्रिय होने वाली हरी कारें।

शेवरले की शानदार बीट

शेवरले की शानदार बीट

यदि भारत में हरे रंग की कारों की संख्‍या पर गौर करें तो देश के बहुत कम वाहन निर्माता ही ऐसे हैं जो कि हरे रंग की कारों को पेश करते हैं। जैसे कि इस समय अमेरिका की प्रमुख कार निर्माता कंपनी शेवरले अपनी बेहतरीन कार शेवरले की बीट को हरे रंग के साथ बाजार में उतारा था, और मजे की बात यह है कि देश भर में ग्रीन बीट ने काफी लोकप्रियता हासिल की है।

फोर्ड की हरियाली फिगो

फोर्ड की हरियाली फिगो

भारतीय बाजार में हैचबैक सेग्‍मेंट में फोर्ड फिगो का भी कोई जवाब नहीं है। इस कार का हरा रंग भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। देश की सड़क पर कई हरे रंग की फोर्ड फिगो को आसानी से देखा जा सकता है।

होंडा ब्रायो

होंडा ब्रायो

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में बाजार में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार ब्रायो को पेश किया था। कंपनी ने ब्रायो के हरे रंग को ज्‍यादा प्रदर्शित किया है और यह कार भी खासी लोकप्रिय है।

टाटा इंडिका ग्रीन

टाटा इंडिका ग्रीन

टाटा मोटर्स ने अपने हैचबैक कार इंडिका के सीरीज में ई2ओ को हरे रंग के साथ बाजार में उतारा था, हालांकि कि इसका हरा रंग उतना मशहूर नहीं हो पाया है।

ग्रीन महिन्‍द्रा ई2ओ

ग्रीन महिन्‍द्रा ई2ओ

हरे रंग का प्रयोग हरियाली और एक सकून के लिये किया जाता है। इसके अलावा अब हरे रंग का प्रयोग ऑटोमोबाइल वर्ल्‍ड में सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों के लिये भी तेजी से किया जा रहा है। महिन्‍द्रा ने हाल ही में अपनी शानदार इलेक्ट्रिक कार ई2ओ को हरे रंग के साथ बाजार में उतारा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Colors are very important thing, when it's come for cars. According to a servey, green color cars are becoming popular in car lovers. Check out some popular green cars in India.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X