शेवरले की इस कार के मालिकों के लिये सूचना

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली अमेरिका की प्रमुख कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स के लिये मुश्किलों का दौर खत्‍म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाल ही में जनरल मोटर्स ने देश में अपनी लोकप्रिय एमपीवी टवेरा को तकनीकी खराबियों के चलते वापस लेने की घोषणा की थी।

अब कंपनी अपनी हालिया लॉन्‍च सेल हैचबैक और सिडान कार को तकनीकी खामियों के चलते वापस लेने की घोषणा की है। आपको बता दें कि, कंपनी कुल 4,000 सेल सीरीज की कारों को वापस लेगी। कुछ दिनों पूर्व कंपनी ने लगभग 1.14 लाख टवेरा एमपीवी को वापस लिया था।

GM India Recalls

इतना ही नहीं, टवेरा रिकॉल मामले में कंपनी ने कर्मचारियों द्वारा लापरवाही किये जाने के कारण लगभग 25 कर्मचारियों को बर्खास्‍त भी कर दिया था। जिसमें कुछ आला अफसऱान भी शामिल थें। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, नई सेल के हैचबैक और सिडान दोनों ही मॉडल के इंजन में कुछ खामियां आई हैं।

इसी को ध्‍यान में रखकर कंपनी ने कारों को वापस लेने का मन बनाया है। इस बारें में जनरल मोटर्स इंडिया के उपाध्‍यक्ष पी बालेंद्रन ने बताया कि, वाहनों की गुणवत्‍ता बरकरार रखना हमारा पहला लक्ष्‍य है। हम किसी भी कीमत पर वाहनों की गुणवत्‍ता से समझौता नहीं कर सकतें, साथ ग्राहकों की संतुष्‍टी भी उतनी ही महत्‍वपूर्ण है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
GM India has once again issued recalls. Chevrolet Sail hatchback and sail sedan diesel varinats have been recalled.
Story first published: Thursday, September 5, 2013, 16:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X