13 साल बाद जनरल मोटर्स वापस लेगी ओपेल एस्‍ट्रा कार

General Motors Ordered To Replace Defective Opel Astra
दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स को एक करारा झटका लगा है। जी हां, 13 वर्ष बाद कंपनी को अपनी बेची हुई कार तकनीकी खराबियों के चलते वापस लेना पड़ेगा। जनरल मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को कंज्‍यूमर फोरम ने आदेश दिया है कि वो सन 2000 में बेची गई ओपेल एस्‍ट्रा कार को वापस ले और उसकी जगह पर या तो नई कार दे या फिर उसके बदले ग्राहक को 8 लाख रूपये वापस करे।

आप सोच रहें होंगे कि आखिर पुरा माजरा क्‍या है। तो आइये आपको बतातें हैं, हुआ कुछ यूं कि अधिवक्‍ता लाल भसीन ने सन 2000 में जनरल मोटर्स की सिडान कार ओपेल एस्‍ट्रा को खरीदा था। जिसमें कुछ दिनों के बाद ही तकनीकी खामियां आने लगी थी, जिसके कारण लाल भसीन को कई बार समस्‍याओं से रूबरू होना पड़ा था। इसके लिए उन्‍होनें कई बार अपनी कार को सर्विसिंग के लिए दिया था।

लेकिन दिन-प्रतिदिन इस कार में समस्‍यायें बढ़ती ही जा रही थी और आखिरकार सन 2008-09 में कार ने काम करना बंद कर दिया। भसीन का कहना है कि जब से उन्‍होनें इस कार को खरीदा है तब वो लगभग 20 बार से ज्‍यादा इस कार की सर्विसिंग करा चुके हैं। लाल भसीन ने जिला निवारण फोरम में इस बात की शिकायत की। जिला निवारण फोरम ने वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स को आदेश दिया है कि या तो वो कार को बदल कर नई कार ग्राहक को दे या फिर इसके बदले 8 लाख रुपये बतौर हर्जाना दे।

वहीं जनरल मोटर्स इंडिया ने अपने बचाव में कहा कि कार में ऐसा कुछ नहीं जिससे उसकी जिम्‍मेदारी बनें। कार में वाहन निर्माता की तरफ से कोई कमी नहीं की गई है। कंपनी का कहना है कि इस कार में कोई भी मैन्‍यूफैक्‍चर्र फाल्‍ट नहीं है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
World's famous vehicle maker General Motors India has received orders from consumer forum to replace the defective Opel Astra car which was sold to an advocate in the year 2000.
Story first published: Tuesday, March 12, 2013, 15:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X