जनरल मोटर्स की कारें होंगी महंगी

By Ashwani

भारतीय बाजार में रुपये की गिरावट का असर दिखना शुरू हो चुका है। देश में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली अमेरिका की प्रमुख कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स भारतीय बाजार में अपने कारों की कीमत में बढ़ोत्‍तरी करने जा रही है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपने वाहनों पर लगभग 10,000 रुपये तक की बढ़ोत्‍तरी करेगी और यह नई कीमत आगामी 1 सितंबर से लागू कर दी जायेगी। आपको बता दें कि, डॉलर के मुकाबले रुपये में हो रही लगातार गिरावट के चलते वाहन निर्माता ने यह निर्णय लिया है।

general-motors-hike-prices-10k

आपको बता दें कि कंपनी अपनी लो‍कप्रिय हैचबैक कार, बीट और सेल पर लगभग 0.32 % और मल्‍टी परपज व्‍हीकल इंज्‍वॉय पर लगभग 1.5 प्रतिशत कीमत की बढ़ोत्‍तरी करेगी। इस समय शेवरले अपनी कारों पर भारी छूट और अन्‍य ऑफर पेश कर रही है ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके।

जनरल मोटर्स इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट पी बालेंद्रन ने बताया कि, हम लगभग 2,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक कारों की कीमत में बढ़ोत्‍तरी करेंगे। इस समय शेवरले के बीट मॉडल की कीमत 3.89 लाख रुपये से लेकर 5.89 लाख रुपये तक है।

इसके अलावा सेल हैचबैक की कीमत 4.19 लाख रुपये से लेकर 6.70 लाख रुपये तक है। वहीं सेल सिडान की कीमत 4.99 लाख से लेकर 7.53 लाख रुपये है। इसके अलावा कंपनी की हालिया लॉन्‍च इंज्‍वॉय एमपीवी की कीमत 5.49 लाख रुपये से लेकर 8.04 लाख रुपये तक है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
General Motors India will hike prices of its three models by up to Rs 10,000 from the first week of September due to fall of rupee against the US dollar.
Story first published: Thursday, August 29, 2013, 14:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X