जनरल मोटर्स बढ़ायेगा कारों की कीमत

भारतीय बाजार में एक अर्से से एक से बढ़कर एक एक शानदार कारों को पेश करने वाली अमेरिका की प्रमुख कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स अपने कारों की कीमत में इजाफा करने जा रहा है। तो यदि आप कार खरीदने की योजना बना रहें हैं तो देर ना करें, जी हां प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जनरल मोटर्स आगामी जुन के पहले सप्‍ताह से अपने वाहनों के पूरे रेंज में 10,000 रुपये तक की बढ़ोत्‍तरी कर देगा।

इस समय जनरल मोटर्स अपनी कुछ चुनिंदा कारों जैसे बीट, स्‍पार्क आदि पर छूट पेश कर रहा है, यदि आप शेवरले की कार खरीदने की सो रहें हैं तो अपने नजदीकी डीलर से तत्‍काल संपर्क करें। जरूर देखें: इस माह किन कारों पर कितने की मिल रही है छूट। जनरल मोटर्स इंडिया के उपाध्‍यक्ष पी बालेंद्रन ने बताया कि, हाल ही के दिनों में डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोत्‍तरी हुई है।

General Motors

जिसके कारण ट्रांसपोर्टेशन और भी महंगा हो गया है। इसके अन्‍य लॉजिस्टिक कीमत में इजाफा हो गया है। इसी के कारण कंपनी ने अपने कारों की कीमत में इजाफा करने की योजना बनाई है। उन्‍होनें बताया कि, कंपनी आगामी माह जून के पहले सप्‍ताह से अपने वाहनों के पूरे रेंज की कीमत में इजाफा करेगी। उन्‍होनें बताया कि कंपनी ने फिलहाल कारों की बढ़ी हुई कीमत का फैसला नहीं किया है।

लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि कारों की कीमत में लगभग 1.5 प्रतिशत तक की बढ़ोत्‍तरी की जायेगी, जो कि 10,000 रुपये तक हो सकती है जो कि अलग-अलग मॉडलों पर अलग होगा। भारतीय बाजार में एक अर्से से बेहतरीन कारों को पेश करने वाली अमेरिका की प्रमुख कार निर्माता कंपनी शेवरले अपने इंट्री लेवल हैचबैक स्‍पार्क पर कुल 35,000 रुपये की छूट दे रही है। वहीं शेवरले ने अपने बीट के डीजल वैरिएंट पर कुल 20,000 रुपये की छूट की घोषणा की है। यह ऑफर केवल इसी माह तक के लिए है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
General Motors will hike the prices of its entire range of vehicles by up to Rs 10,000 from first week of June. Due to increase in logistic costs following hike in diesel price company has decided this.
Story first published: Wednesday, May 22, 2013, 12:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X