50 देशों में जायेगी फोर्ड इकोस्‍पोर्ट

ford ecosport india
अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड भारतीय बाजार में अपनी शानदार कॉम्पैक्‍ट एसयूवी इकोस्‍पोर्ट को पेश करने वाली है। हालांकि कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को अभी बाजार में उतारा नहीं है लेकिन इस एसयूवी के सुहनरे भविष्‍य की कल्‍पनायें करना कंपनी ने शुरू कर दिया है। इसी क्रम में फोर्ड अपनी बेहतरीन एसयूवी इकोस्‍पोर्ट का निर्माण भारत में करके 50 अन्‍य देशों में निर्यात करने की योजना बना रही है।

आपको बता दें कि फोर्ड की तरफ से यह पहला वाहन नहीं होगा जिसका निर्माण भारत में किया जा रहा हो, और जिसका निर्यात बड़े पैमाने पर अन्‍य देशों में किया जाता हो। जी हां, फोर्ड ठीक यही निति अपने लोकप्रिय हैचबैक कार फिगो के साथ भी अपना रही है। इस समय फोर्ड की बेहतरीन हैचबैक कार फिगो लगभग 38 देशों में निर्यात की जा रही है। जिनका निर्माण भारत के संयंत्र में किया गया है।

पीटीआई के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार फोर्ड इंडिया के प्रबंध निदेश जोगिंदर सिंह ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि, हम अपनी एसयूवी फोर्ड इकोस्‍पोर्ट का निर्माण भारत में करके उसे अन्‍य विदेशी बाजार में निर्यात करेंगे। उन्‍होनें बताया कि हम भारत को फोर्ड का ग्‍लोबल एक्‍पोर्ट हब बनाने की सोच रहें है। यदि फोर्ड के तत्‍काल योजनाओ पर गौर करें तो फिलहाल कंपनी अपनी इस एसयूवी को भारत में लॉन्‍च करने के बाद लगभग 40 देशो में निर्यात शुरू करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ford plans to export EcoSport to 50 countries from India. Ford EcoSport compact SUV will be built in Chennai and Gujarat.
Story first published: Friday, May 3, 2013, 18:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X