17 लाख की हुई फोर्ड इकोस्‍पोर्ट

आपको यह पढ़कर हैरानी हो रही होगी कि, आखिर फोर्ड इकोस्‍पोर्ट की कीमत अभी 5.5 से 10 लाख रुपये के भीतर थी, अचानक से यह 17 लाख रुपये की कैसे हो गई। अरे जनाब चौकिये मत, दरअसल यह कीमत भारत में नहीं बल्कि नेपाल में है। जी हां, अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने भारतीय बाजार में अपनी इस बेहतरीन एसयूवी को नेपाल में लॉन्‍च किया है, जहां पर इस एसयूवी की कीमत 17.9 लाख रुपये (नेपाली मुद्रा) तय की गई है।

आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में इकोस्‍पोर्ट को भारत में भी पेश किया था। देश की सड़क पर इस एसयूवी को बेहद ही आकर्षक कीमत 5.59 लाख रुपये में बाजार में उतारा था। इस एसयूवी को कंपनी ने दो इंजन ऑप्‍सन जिसमें से एक में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है और दूसरे में 1.0 लीटर की क्षमता का इकोबूस्‍ट इंजन प्रयोग किया है।

ford ecosport launch nepal

कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को बीते दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में पहली बार देश में पेश किया था। उसी दौरान कंपनी ने इस एसयूवी को छोटे आकार और दुनिया के सबसे छोटे इंजन के साथ पेश करने का दावा किया था। आखिरकार कंपनी अपने दावे पर खरा उतरी, और इस एसयूवी के टॉप इंड वैरिएंट में 1.0 लीटर की क्षमता का इकोबूस्‍ट इंजन प्रयोग किया।

नेपाल में फोर्ड इकोस्‍पोर्ट कुल तीन इंजन ऑप्‍सन के साथ उपलब्‍ध रहेगी। इसके अलावा इसे 7 बेहतरीन कलॅर के साथ पेश किया गया है। फोर्ड इकोस्‍पोर्ट का फ्रंट ग्रील, बेहद ही आकर्षक और जटील लुक वाला है। आकर्षक क्रोम और बेहतरीन डिजाइन सबको प्रभावित करती है। कंपनी ने इकोस्‍पोर्ट में 16 इंच का बेहतरीन स्‍पोक एलॉय व्‍हील का प्रयोग किया है। जो कि इसके साईड प्रोफाईल को और भी दमदार बनाता है। इसके डिजाइन को कंपनी ने खासकर एक बेहतर एसयूवी को ध्‍यान में रखकर तैयार किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ford has launches it's popular compact SUV EcoSport in Nepal price at 17.9 Lakhs (Nepali Currency).
Story first published: Thursday, July 4, 2013, 15:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X