26 जून को पेश होगी फोर्ड इकोस्‍पोर्ट

भारतीय बाजार में एक लंबे अर्से से अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड की बेहतरीन स्‍पोर्टी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी इकोस्‍पोर्ट को पेश करने की तारीख की घोषणा आखिरकार हो ही गई है। कंपनी काफी दिनों से अपनी इस एसयूवी की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए कुछ ना कुछ आयोजन कर रही थी, लेकिन इस कार को पेश किये जाने के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की थी। लेकिन इस बार आधिकारिक रुप से इस बात की पुष्‍टी की गई है कि कंपनी आगामी 26 जून को इकोस्‍पोर्ट को लॉन्‍च करेगी।

भारतीय बाजार में इस एसयूवी को पेश करने को लेकर कंपनी काफी उत्‍साहीत है। इस समय देश में काम्‍पैक्‍ट एसयूवी वाहनों की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। इससे फोर्ड को उम्‍मीद है कि इकोस्‍पोर्ट शानदार प्रदर्शन करेगी। कंपनी ने आधिकारिक रूप से फोर्ड इकोस्‍पोर्ट की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

Ford EcoSport

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार नई फोर्ड इकोस्‍पोर्ट कुल चार वैरिएंट में उपलब्‍ध होगी। एम्‍बीएंट, ट्रेंड, टाईटेनियम और टाइटेनियम ऑप्‍सनल के नाम से चारो वैरिएंट होंगे। इसके अलावा कंपनी अपने फोर्ड इकोस्‍पोर्ट के वैरिएंट में कुल तीन प्रकार के इंजनों का प्रयोग करेगी। जिसमें 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन और 1.0 लीटर की क्षमता का इकोबूस्‍ट इंजन का इस्‍तेमाल किया जायेगा।

आपको बता दें कि फोर्ड इकोस्‍पोर्ट को मिलने वाली इतनी लोकप्रियता का एकमात्र कारण इसका इकोबूस्‍ट इंजन है। इकोबूस्‍ट इंजन दुनिया के सबसे छोट इंजनों में से एक है जो कि वाहन को बेहतरीन गति के साथ आकर्षक माइलेज प्रदान करने में भी सक्षम है। सूत्रों की माने तो कंपनी इकोबूस्‍ट इंजन का प्रयोग केवल टॉप इंड वैरिएंट में ही करेगी। जाहीर है कि अन्‍य वैरिएंट के मुकाबले इकोबूस्‍ट वाले इंजन की कीमत ज्‍यादा होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
American vehicle maker Ford has finally announced the launch date of EcoSport. Ford EcoSport launch is scheduled for June 26th.
Story first published: Thursday, June 20, 2013, 11:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X