फोर्ड बंद करेगा कारों का उत्‍पादन

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली अमेरिका की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फोर्ड ने आस्‍ट्रेलिया में अपने कारों के उत्‍पादन को रोकने का निर्णय लिया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार फोर्ड ने यह निर्णय आस्‍ट्रेलिया में मुनाफा न होने के कारण लिया है। फोर्ड ने आस्‍ट्रेलिया में एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि, हम आस्‍ट्रेलिया में अपने कारों का उत्‍पादन बंद करने की सोच रहें हैं।

आपको बता दें कि आस्‍ट्रेलियाई बाजार में फोर्ड को कुछ खास मुनाफा नहीं हो रहा है जिसके कारण कंपनी ने यह निर्णय लिया है। गौरतलब हो कि कंपनी आगामी वर्ष 2016 के अक्‍टूबर माह के बाद आस्‍ट्रेलिया में कारों का उत्‍पादन रोक देगी। फोर्ड आस्‍ट्रेलिया के सीईओ बॉब ग्राजिनो ने बताया कि, हाल ही के दिनों में आस्‍ट्रेलियाई बाजार में फोर्ड लगातार नुकसान को झेल रही थी, जिसको वहन करना कंपनी के लिए मुश्किल भरा था।

Ford

इसीलिए कंपनी ने आस्‍ट्रेलिया में अपने कारों के उत्‍पादन को रोकने का निर्णय लिया है। फोर्ड की माने तो कंपनी को पिछले वित्‍तीय वर्ष में लगभग 141 मीलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। वहीं पिछले पांच वर्षो में कंपनी को लगभग 600 मीलियन डॉलर का भारी नुकसान झेलना पड़ा है। ग्राजिनो ने बताया कि, हम सन 1925 से आस्‍ट्रेलिया में कारों का उत्‍पादन कर रहें हैं।

यह हमारे लिए बहुत कठिन वक्‍त था, कि हमे इस प्रकार का निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। लेकिन कंपनी लगातार नुकसान में होने के कारण इसे और नहीं झेल सकती थी। उन्‍होनें बताया कि, हमें गर्व है कि इतने लंबे समय तक हम आस्‍ट्रेलियाई बाजार में अपने कारों की बिक्री की और इस बाजार का हिस्‍सा बने रहें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ford Australia will end prouction in Australia by October 2016. Ford Australia will end prouction due to losses.
Story first published: Friday, May 24, 2013, 17:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X