ये 5 कारें लॉन्‍च होतीं तो बदल जाती ऑटो जगत की तस्‍वीर

By Ashwani

दुनिया में कई ऐसे काम होतें हैं जिन्‍हें पूरा होने में लंबा समय लग जाता है कभी-कभी तो कुछ महत्‍वपूर्ण कार्य कभी पूरे ही नहीं हो पातें हैं। इसके कारण बहुत से हो सकतें हैं मसलन उस समय की परिस्थितियां, आर्थिक या फिर सामाजिक परेशानियां आदि। कुछ ऐसा ही अमेरिका की 5 कॉन्‍सेप्‍ट कारों के साथ हुआ। वाहन निर्माताओं ने इन 5 कारों को बनाने में जी तोड़ मेहनत की, और दुनिया के सामने इन कारों को पेश भी किया।

लेकिन अफसोस इन कॉन्‍सेप्‍ट कारों को अर्से बाद भी कंपनियां लान्‍च नहीं कर सकी। ये कारें ऐसी थी जो हो सकता है कि ऑटो वर्ल्‍ड को एक नई पहचान देतीं। लेकिन इन कारों को बिक्री के लिए कभी भी पेश नहीं किया गया, और वो शानदार कारें आज भी सिर्फ एक कॉन्‍सेप्‍ट ही बन कर रह गई। इन कारों को अमेरिका की प्रमुख कार निर्माताओं ने बनाया था, जिसमें जनरल मोटर्स, क्राइसलर, फोर्ड शामिल हैं। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखतें हैं दुनिया में कभी न पेश होने वाली उन 5 अमेरिकी कॉन्‍सेप्‍ट कारों को।

ये 5 कारें होतीं तो अलग होती ऑटो जगत की तस्‍वीर

ये 5 कारें होतीं तो अलग होती ऑटो जगत की तस्‍वीर

आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और देखें दुनिया में कभी भी लॉन्‍च न हो पाने वाली उन पांच कॉन्‍सेप्‍ट कारों को।

ये 5 कारें होतीं तो अलग होती ऑटो जगत की तस्‍वीर

ये 5 कारें होतीं तो अलग होती ऑटो जगत की तस्‍वीर

आपने इंडिगो नाम तो सुना ही होगा, जिसका प्रयोग देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपने मिड लेवल सिडान कार टाटा इंडिगो के लिए प्रयोग करती है। इस नाम की शुरूआत अमेरिका के प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने की थी। फोर्ड ने सन 1996 में जीटी सुपर कार का कॉन्‍सेप्‍ट तैयार किया था, जिसे इंडिगो नाम दिया गया। यह कार एक रेसिंग स्‍पोर्ट कार थी, जो इंडी रेस कारों से प्रेरित थी।

ये 5 कारें होतीं तो अलग होती ऑटो जगत की तस्‍वीर

ये 5 कारें होतीं तो अलग होती ऑटो जगत की तस्‍वीर

फोर्ड ने अपनी शानदार कॉन्‍सेप्‍ट कार में दमदार वी12 इंजन का प्रयोग किया था, जो कि कार को शानदार गति प्रदान करता था। फोर्ड इंडिगो महज 3.9 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षम थी। लेकिन इस कार को लॉन्‍च नहीं किया जा सका।

ब्‍यूक बैकहॉक कान्‍सेप्‍ट कार

ब्‍यूक बैकहॉक कान्‍सेप्‍ट कार

ब्‍यूक बैकहॉक अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता ब्रांड रही है। ब्‍यूक ने अपने बैकहॉक कॉन्‍सेप्‍ट को विशेषकर युवाओं को ध्‍यान में रखकर तैयार किया था। कंपनी ने जब इस कॉन्‍सेप्‍ट को दुनिया को दिखाया था तो इस कार की खूब सराहना की गई थी।

ब्‍यूक बैकहॉक कान्‍सेप्‍ट कार

ब्‍यूक बैकहॉक कान्‍सेप्‍ट कार

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षम‍ता से लबरेज ब्‍यूक बैकहॉक अपने समय में सबसे शानदार कॉन्‍सेप्‍ट कार थी। इस कार को 1970 में पेश किया गया था। इस कार में कंपनी ने उस समय की सबसे आधुनिक 463 बीएचपी की जीएस वी8 इंजन का प्रयोग किया था। अफसोस इस कार को कभी भी लॉन्‍च नहीं किया जा सका।

जीप हृयूरिकेन एक शानदार कान्‍सेप्‍ट

जीप हृयूरिकेन एक शानदार कान्‍सेप्‍ट

जीप ब्रांड से तो आप सभी लोग अवगत होंगे ही, दुनिया भर में जीप अपने बेहतरीन ऑफरोडिंग एसयूवी के लिए जानी जाती है। जीप ने उस समय अपनी शानदार ऑफरोडि़ग ह्यूरिकेन को पेश किया था। जिसमें कंपनी ने 20 इंच व्‍हील और 37 इंच का बेहतरीन पहिया प्रयोग किया था।

जीप हृयूरिकेन एक शानदार कान्‍सेप्‍ट

जीप हृयूरिकेन एक शानदार कान्‍सेप्‍ट

इस कॉन्‍सेप्‍ट की सबसे बड़ी विशेषता यह थी कि इस जीप में प्रयोग किये गये पहिये आसानी से चारों तरफ घुम सकतें थें। जैसा कि आप तस्‍वीर में देख सकतें हैं यह एसयूवी 0 रेडियस पर टर्न करने में सक्षम थी।

क्राइसलर अटलांटिक कान्‍सेप्‍ट कार

क्राइसलर अटलांटिक कान्‍सेप्‍ट कार

प्रसिद्ध कार निर्माता क्राइसलर ने इस बेहतरीन कान्‍सेप्‍ट कार का निर्माण उस वक्‍त किया था, जब कंपनी जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता डैमलर के अधिन थी। क्राइसलर ने इस कॉन्‍सेप्‍ट अटलांटिक को सन 1995 में पेश किया था जो कि सन 1930 में तैयार की गई बुगाटी अटलांटिक की यादा दिलाती थी।

क्राइसलर अटलांटिक कान्‍सेप्‍ट कार

क्राइसलर अटलांटिक कान्‍सेप्‍ट कार

बेहद ही आकर्षक क्‍लासिकल लुक और दमदार इंजन क्षमता से लबरेज इस कार को क्राइसलर कभी भी लॉन्‍च नहीं कर सका। कंपनी अपनी इस कार को केवल मार्केटिंग के लिए ही प्रयोग करती है।

लिंकन कांटिनेंटल कान्‍सेप्‍ट कार

लिंकन कांटिनेंटल कान्‍सेप्‍ट कार

फोर्ड की प्रमुख सब ब्रांड लिंकन ने अपनी इस बेहतरीन कॉन्‍सेप्‍ट कार को सन 2002 में दुनिया के सामने पेश किया था। यह कार देखने में कैडिलैक की ही तरह थी। इस कार में कंपनी ने 6 लीटर की क्षमता का वी12 इंजन का प्रयोग किया था, जो कि कार को 414 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता था।

लिंकन कांटिनेंटल कान्‍सेप्‍ट कार

लिंकन कांटिनेंटल कान्‍सेप्‍ट कार

इस कार बेहतरीन एक्‍सटीरियर और इंटीरियर बेहद ही लग्‍जरी था, इसके अलावा इसके दरवाजे रोल्‍स रॉयस से प्रेरित थें। लेकिन कंपनी इस कार को लॉन्‍च नहीं कर सकी और आज भी यह एक कॉन्‍सेप्‍ट मात्र है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
American carmakers have built several interesting concept cars that did not reach the production line despite impressing many people.
Story first published: Wednesday, February 13, 2013, 11:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X