फिएट ने पूणे में शुरू किया शोरुम

भारतीय बाजार में एक अर्से से बेहतरीन कारों को पेश करने वाली इटली की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फिएट ने देश में अपनी एक नया शोरूम शुरू किया है। इस बार कंपनी ने अपना यह नया आउटलेट पूणे में शुरु किया है। फिएट के इस ये डीलर का नाम पूणे पंडित ऑटोमोटिव (Pune Pandit Automotive) है। इस शोरुम में फिएट की बेहतरीन हैचबैक कार पूंटो और सिडान लीनिया की बिक्री की जायेगी।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी देश में अपने कुछ मॉडलों को भी पेश करने पर विचार कर रही है। आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स से संबध खत्‍म हो जाने के बाद फिएट देश में अपने डीलरशीप नेटवर्क विस्‍तार में लगी हूई है। कंपनी जल्‍द से जल्‍द ज्‍यादा शोरूमों की शुरूआत कर ग्राहकों तक पहुंचने में जुटी है। अब तक फिएट की कारें टाटा मोटर्स के शोरूम में ही बेचे जातें रहें हैं।

फिएट का यह नया शोरूम पूणे के विसीनिटी ऑफ मॉडल कॉलोनी में स्थित है। फिएट का यह नया शोरूम कुल 35,000 वर्गफीट क्षेत्रफल में फैला हुआ है। जिसमें 30,000 वर्गफिट के क्षेत्रफल में कंपनी ने वर्कशॉप और 5,000 वर्गफिट की जमीन को शोरूम के लिए प्रयोग किया है। इस नये शोरुम की शुरूआत एफजीएआईपीएल की निदेशक नागेश बसावनपल्‍ली ने की। कंपनी अपने इस नये शोरूम की शुरूआत के बाद काफी उत्‍साहीत है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Fiat India has opens new dealership in Pune. The Pune Pandit Automotive will sell Fiat’s Linea and Punto models.
Story first published: Saturday, March 23, 2013, 14:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X