फिएट ने शुरू किये दो नये शोरूम

भारतीय बाजार में अपनी लीनिया और पूंटो से फर्राटा भर रही इटली की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फिएट इस समय देश में अपने नेटवर्क विस्तार पर पूरा ध्‍यान केंद्रित किया हुआ है। इसी बाबत कंपनी ने देश में अपनी दो नये और ऑउटलेट्स की शुरूआत की है। फिएट ने अपने यह दोनों नये शोरूम देश के राजधानी दिल्‍ली और गुड़गांव में शुरू किये हैं।

गुडगांव में फिएट की कमान टॉर्क मोटर्स और दिल्‍ली में थ्रस्‍ट मोटर्स के हाथों में है। आपको बता दें कि, यह दोनों ही शोरूम हरदिप सिंह चढ्ढा के द्वारा संचालित किये जायेंगे। गुडगांव में शुरू किया गया शोरूम 5,500 वर्गफीट के क्षेत्रफल में फैला है वहीं इस शोरूम में 10,040 वर्गफिट के एरिया में वर्कशॉप शामिल किया गया है।

fiat-india-opens-two-new-dealerships-delhi-gurgaon

इसके अलावा दिल्‍ली में शुरू किया गया शोरूम 4,500 वर्गफिट के इलाके में फैला हुआ है। इन दोनों शुरू किये गये शोरूम के साथ ही फिएट इंडिया का देश भर में कुल 70 शोरूम हो गया है। आपको बता दें कि, टाटा मोटर्स से संधी समाप्‍त होने के बाद से ही फिएट भारतीय बाजार में तेजी से अपने नेटवर्क विस्‍तार में लगी हुई है।

कंपनी देश के हर इलाके में अपनी पहुंच बनाने की योजना बना रही है। इसके पूर्व जब फिएट टाटा मोटर्स के साथ थी, उस वक्‍त फिएट की कारों की बिक्री टाटा मोटर्स के ऑउटलेट्स में किया जाता था। लेकिन अब फिएट की योजना भारत के लिये काफी बड़ी हो चली है। फिएट जल्‍द ही देश में अपने बेहतरीन ब्रांड जीप और क्राइसलर को भी पेश करने वाला है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Fiat India has opened it's two new dealership, Torque Motors in Gurgaon and Thrust Motors in Delhi.
Story first published: Tuesday, August 6, 2013, 17:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X