जल्‍द देश की सड़क पर होगी क्राइसलर की शानदार कारें

भारतीय सड़कें विदेशी वाहन निर्माताओं को खासा लुभा रही हैं। खास कर जिस तरह से देश में बेहतरीन और लग्‍जरी कारों की मांग बढ़ रही है उसे देखकर हर वाहन निर्माता अपनी उपस्थिती भारतीय बाजार में दर्ज कराने की सोच रहा है। इसी क्रम में देश में एक अर्से से अपनी बेहतरीन कारों को पेश कर रही है इटली की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फिएट भी अपनी बेहतरीन ब्रांड क्राइसलर को पेश करने की योजना बना रही है।

इतना ही नहीं क्राइसलर की यह शानदार कारें भारतीय बाजार में निर्यात कर के नहीं लाई जायेंगी। बल्कि भारतीय बाजार में ही क्राइसलर की लग्‍जरी कारों का निर्माण किया जायेगा। फिएट ग्रूप ऑटोमोबाइल्‍स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने खुद इस बात की तश्‍दीक की है। इसके लिए कंपनी ने पार्ट्स के स्‍पलॉयर और पार्ट वेंडरों से बात-चीत भी शुरू कर दी है। कंपनी जल्‍द से जल्‍द अपनी इस योजना को अमली जामा पहनाने की सोच रही है।

Fiat chrysler india

आपको बता दें कि फिएट भारतीय बाजार में फिलहाल केवल अपनी दो कारों लीनिया और पूंटो के भरोस व्‍यापार कर रहा है। इसके अलावा कंपनी देश के कुछ प्रमुख वाहन निर्माताओं जैसे मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स आदि को मल्‍टीजेट इंजनों को बेच रही है। अब कंपनी देश में अपने व्‍यापार को विस्‍तार देने के क्रम में अपने कुछ नये ब्रांड जैसे जीप और डोजे को भी उतारने की सोच रही है।

हाल ही में कंपनी ने अपने जीप ब्रांड के बेहतरीन एसयूवी रैंगलर और ग्रां चेरोकी का सफल परीक्षण भी महाराष्‍ट्र में किया है। इसके बाद अब कंपनी अपने क्राइसलर को पेश करने जा रही है। आपको बता दें कि फिएट अपने ब्रांड क्राइसलर में लगभग 58 प्रतिशत तक के शेयर का हकदार है, जो कि आने वाले समय में 100 प्रतिशत तक होने के आसार हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Fiat could use India as export hub for Chrysler models for Asia Pacific region. Fiat is studying the feseability of turning India into an export base for Chrysler. 
Story first published: Wednesday, May 15, 2013, 14:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X