फिएट करेगा अपना नेटवर्क विस्‍तार

भारतीय बाजार में एक अर्से से एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली इटली की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फिएट भारतीय बाजार में अपनी स्थिती को मजबूत करने की योजना पर अमल कर रही है। इसी क्रम में फिएट ने देश भर में अपने डीलरशीप की संख्‍या बढ़ाकर 125 करने का लक्ष्‍य बनाया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार फिएट भारतीय बाजार में आगामी तीन वर्षो में देश के ऑटोमोबाइल बाजार में कुल 5 प्रतिशत के मार्केट पर कब्‍जा करने की सोच रहा है।

आपको बता दें कि हाल ही में फिएट और देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के बीच संधी खत्‍म हुई है। अभी तक फिएट की कारें टाटा मोटर्स के शोरुम से ही बेची जाती थीं। लेकिन संधी खत्‍म होने के बाद फिएट देश में अपने व्‍यक्तिगत शोरूमों की शुरूआत पर जोर दे रही है। कंपनी ने इस बात की तश्‍दीक की है कि, इस वर्ष के अंत तक हम देश भर में कुल 125 डीलरशीप की शुरूआत कर देंगे।

फिएट ग्रूप ऑटोमोबाइल्‍स इंडिया के सेल्‍स और नेटवर्क डिवीजन के हेड रवी भाटीया ने बताया कि, हम इस समय अपना पूरा ध्‍यान नेटवर्क विस्‍तार पर लगायें हुए हैं। निकट भविष्‍य में हम जल्‍द ही देश के ऑटोमोबाइल बाजार में 5 प्रतिशत तक अपनी हिस्‍सेदारी दर्ज करायेंगे। आपको बता दें कि, इस समय देश में भर में फिएट ग्रूप के कुल 54 ऑउटलेट्स विध्‍यमान हैं।

वहीं फिएट क्राइसलर इंडिया के प्रबंध निदेशक नागेश बसावन हल्‍ली ने बताया कि, हम देश में अपने नेटवर्क विस्‍तार के अलावा कुछ बेहतरीन और आईकोनिक मॉडलों को भी पेश करेंगे। आपको बता दें कि इस समय फिएट भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन एसयूवी ब्रांड जीप को उतारने की योजना बना रहा है। इसी क्रम में कंपनी ने जीप के दो मॉडल रैंग्‍लर और ग्रां चेरोकी का परीक्षण भी शुरू कर दिया है। इसके अलावा फिएट भारतीय बाजार में अपने लग्‍जरी ब्रांड क्राइसलर को भी पेश करने की योजना पर काम कर रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Italian vehicle maker Fiat is planning to expand its dealer network in India by this year end.
Story first published: Saturday, May 18, 2013, 16:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X