ऑन लाईन बिक रही है नकली फेरारी और एस्‍टन मार्टिन

इस समय दुनिया भर में ऑनलाईन शॉपिंग का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है। समय की कमी और आलस के कारण हर कोई ऐसी बाजार जाकर जांच पड़ताल के बजाय कुर्सी पर बैठकर अपने कमप्‍यूटर से ही शॉपिंग करना चाहता है। लेकिन आपको आगाह कर दें कि, ऑनलाईन शॉपिंग जितनी आसान है उतनी की खतरनाक भी है। जी हां, ऐसा ही कुछ मामल स्‍पेन में सामने आया है।

जहां कुद फ्राड लोगों ने ऑनलाईन नकली कारों की धड़ल्‍ले से बिक्री की है। और कारें भी ऐसी-वैसी नहीं बल्कि नकली फेरारी और एस्‍टन मार्टिन जैसी लग्‍जरी और महंगी कारें। हाल ही में स्‍पेन पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है जो कि ऑनलाईन वेबसाईट के माध्‍यम से काफी दिनों से इन नकली कारों की धड़ल्‍ले से बिक्री कर रहा था, और ग्राहक इनके जाल में फंसकर इनकी खरीदारी भी कर रहें थें।

ferrari

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, कारों की इस जालसाजी के दुकानदारी में कुल 8 लोग शामिल थें। पुलिस छापा मारकर कुछ सामान्‍य सी कारों को भी जब्‍त किया है, जिसे वो मोडिफाई करके फेरारी और एस्‍टन मार्टिन का रूप देते थें। देखने में इन कारों को कोई भी नकली नहीं बता सकता था, लेकिन इन कारों के भीतर के तकनीकी पार्ट में कोई भी फेरबदल नहीं किया जाता था, जिसके चलते जालसाजों का यह गिरोह हत्‍थे चढ़ा है।

Hot Pics• आधे लोगों ने किया कार में सेक्‍स

Most Read Articles

Hindi
English summary
Fake Ferrari and Aston Martin car racket caught in Spain. A few days ago Spanish police have busted the gang. They were selling fake Ferrari and Aston Martin online.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X