इंडियन ग्रांप्री में फॉर्मूला-1 टिकट बुकिंग शुरू, कीमत 1,500 रुपये

भारत में होने वाले फॉर्मूला-1 रेस इंडियन ग्रांप्री. के आयोजकों ने पहली बार रेस के लिए एकदिवसीय और तीनदिवसीय टिकटों की बिक्री शनिवार को एकसाथ शुरू की है, जिसमें रविवार के लिए सबसे सस्ते टिकट की कीमत 1,500 रुपये रखी गई है। टूर्नामेंट के लिए तीन दिवसीय सबसे सस्ते टिकट की कीमत 2,000 रुपये है।

इंडियन ग्रांप्री के आयोजक जेपी स्पोर्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (जीपीएसआई) का लक्ष्य बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर होने वाले टूर्नामेंट में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अधिक से अधिक दर्शकों को आकर्षित करने का है। टूर्नामेंट के पहले आयोजन पर जहां 95,000 दर्शक आए थे, वहीं अगले वर्ष यानी पिछले वर्ष दर्शकों की संख्या घटकर 60,000 पहुंच गई।

इसी वजह से आयोजकों ने इस बार मुख्य दर्शक दीर्घा के लिए वैकल्पिक टिकटों की व्यवस्था की है। रेस के स्टार्ट और फिनिश लाइन के नजदीक की सीटों के लिए तीन दिवसीय टिकटों की कीमत 21,000 रुपये तथा सिर्फ रविवार के टिकट की कीमत 12,000 हजार रुपये रखी गई है।

मुख्य दर्शक दीर्घा के सबसे ऊपरी हिस्से के टिकटों की कीमत तीन दिन के लिए 15,000 रुपये तथा सिर्फ रविवार के लिए 10,000 रुपये रखी गई है। जेपीएसआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर गौड़ ने कहा, "फॉर्मूला-1 के प्रशंसकों के लिए यह खुशी की बात है कि हमने सत्रीय टिकटों के साथ ही इसके लिए भी टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है। हमने अधिक से अधिक दर्शकों को आकर्षित करने के लिए ऐसा किया है।"

टिकटों की खरीद बुक माई शो डॉट कॉम के जरिए ऑनलाइन की जा सकती है। इसके अलावा मर्सिडीज बेंज के दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, मुंबई, बेंगलुरू, पुणे और चंडीगढ़ में स्थित डीलरशिप केंद्रों से भी की जा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #f1 #car #एफ1 #कार
English summary
Formula 1 Indian Grand Prix organisers Saturday launched the three-day and race day tickets together for the first time, with the cheapest Sunday ticket priced at Rs.1,500.
Story first published: Saturday, August 3, 2013, 18:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X